सेक्स वर्कर से पैसों की लड़ाई, शांत स्वभाव के लड़के ने उठाया खतरनाक कदम, फिर..

2 hours ago

चेन्नई. चेन्नई के थोरईपक्कम में एक निर्माण स्थल के पास एक सूटकेस में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला. पीड़िता की पहचान शहर के माधवरम की 35 वर्षीय सेक्स वर्कर के रूप में हुई है. उसके कटे हुए शरीर के अंग एक सूटकेस में मिले, जिस पर खून के धब्बे लगे थे. पुलिस ने जांच के बाद 23 साल के एक इंजीनियरिंग पास युवक को गिरफ्तार किया है. उसने हत्या की बाद स्वीकार कर ली है. वहीं, पुलिस दोनों को मिलाने वाले शख्स की तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शख्स एम मणिकंदन शिवगंगई जिले का इंजीनियरिंग पास है. हाल ही में उसने थोरईपक्कम में किराए पर अपार्टमेंट में अकेले रह रहा था. जब उसके मकान मालिक परिवार संग शहर से बाहर गए थे तो किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से सेक्स वर्कर से संपर्क किया और मंगलवार की रात को उसके घर आई. लेकिन पैसों को लेकर दोनों में बहस हुई. इसके बाद मणिकंदन ने हथौड़े से मार-मार उसकी हत्या कर दी.

IndiGo Flight: फ्लाइट का टूटा था पंखा, नहीं पड़ी किसी की नजर, फिर कैसे पहुंच गया दिल्ली से बेंगलुरु?

फाइंड माई डिवाइस से लगाया पता
वहीं, जब महिला रात तक घर नहीं पहुंची तब उसके भाई को चिंता हुई. वह अपनी बहन की खोज करने लगा. पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. भाई ने जब उसके नंबर पर कॉल किया तो उसका फोन बंद आ रहा था. उसके फोन पर “फाइंड माई डिवाइस” फीचर का इस्तेमाल करके, उसने थोरईपक्कम सटीक लोकेशन को ट्रैक कर लिया. जहां पर उसकी बहन का फोन ऑफ हुआ था. मौके पर पुलिस पहुंच गई. सूटकेस से बॉडी को निकाल कर भाई से पुष्टि करवाई.

जुर्म स्वीकार कर लिया
बॉडी रिकवर करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी और पड़ोसियों की मदद से आरोपी मणिकंदन को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया. उसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है. उसने कहा कि पैसों को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने महिला की हत्या कर दी. मणिकंदन ने बताया कि उसका परिवार शुक्रवार को आने वाला था, लेकिन वे एक दिन पहले ही वापस लौटने लगे. इससे घबराकर शव को ठिकाने लगाने के लिए एक सूटकेस खरीदा. गुरुवार की सुबह उसे घसीटकर पास के एक कंस्ट्रक्शन साइट के पास ले गया और अपने घर से करीब 200-300 मीटर दूर एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया.

Tags: Chennai news, Cruel murder

FIRST PUBLISHED :

September 21, 2024, 11:05 IST

Read Full Article at Source