ऐसा 'भूत बंगला', जिसके बगल में रहते हैं बड़े-बड़े मंत्री, जाने में लगता है डर

2 hours ago

देश की राजधानी दिल्ली में वैसे तो एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक इमारतें और धरोहरें हैं. लकिन, लुटियंस दिल्ली में मौजूद एक ऐसा 'भूत बंगला' भी है जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को पता है. यह 'भूत बंगला' इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और सीपी के बगल में मौजूद है. लुटियंस के 520 बंगलों के बीच यह जगह काफी खास है.

News18 हिंदीLast Updated :September 21, 2024, 10:16 ISTEditor pictureAuthor
  Ravishankar Singh

01

news18hindi

लुटियंस दिल्ली का यह जगह काफी रहस्यमयी है. दूर से देखने में बहुत सुंदर, लेकिन ज्यों-ज्यों नजदीक जाएंगे लगेगा कि कोई अदृश्य शक्तियां अपनी तरफ खींच रहा है. फिर भी लोग हर दिन हजारों की संख्या में यहां आते हैं.

02

news18hindi

प्रेमी जोड़े यहां आकर खूब फोटो खिंचवाते हैं और घंटों गप्पें लड़ाते हैं. एक-दूसरे को निहारने से भी नहीं चूकते हैं. दिल्ली के बीचों-बीच है और सभी तरह के ट्रांसपोर्ट से आसानी से पहुंची जा सकती है. यहां पर बॉलीवुड फिल्म पीके और झूम बराबर झूम की शूटिंग भी हो चुकी है.

03

news18hindi

दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से यह भूतिया बंगला मौजूद है. इस जगह पर देश-विदेश से सैलानी आते हैं. सैलानियों में 25-30 साल से कम उम्र की लड़कियां, चाहे वह देशी हों विदेशी आती हैं. इसके इतिहास को लेकर सही से इतिहासकारों को भी जानकारी नहीं है.

04

news18hindi

यह जगह भुतिया कहानियों के लिए भी याद किया जाता है. प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए यह जगह टूरिस्ट प्लेस बन गया है. लेकिन, कभी-कभी यहां लोगों को लगता है कि उन्हें अदृश्य शक्तियों से सामना करना पड़ता है. यहां के बावली की पानी काला है.

05

news18hindi

यह बावली किंवदंतियों और अलौकिक कहानियों से घिरी हुई हैं. उत्तरकालीन तुगलक और लोदी काल की स्थापत्य शैली में बनी है. इस बावड़ी के नीचे पहुंचने के लिए करीब 106 सीढ़ियां उतरनी पड़ती हैं. लेकिन अभी सिर्फ 60 सीढ़ियां ही नजर आती हैं. 46 सीढ़ियां पानी के अंदर है.

06

news18hindi

सैलानियों में कम उम्र की लड़कियां, चाहे वह देशी हों विदेशी आती हैं. यहां पर लोगों की सुरक्षा  इसके इतिहास को लेकर सही से इतिहासकारों को भी जानकारी नहीं है.

07

news18hindi

अग्रसेन की बावली की सुंदरता और आकर्षण आज भी लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है. इस जगह से जुड़े भूतिया कहानी के लिए भी लोग यहां आते हैं. लड़के-लड़कियां, प्रेमी जोड़ों को यहां आने पर सुकून मिलता है.

08

news18hindi

लुटियंस दिल्ली, भारत की राजधानी नई दिल्ली का एक इलाका है. इसका नाम ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस के नाम पर रखा गया है. लुटियंस दिल्ली को इसकी चौड़ी सड़कों, भव्य सरकारी इमारतों, और हरियाली के लिए जाना जाता है. यह इलाका भारत की राजनीति और प्रशासन का केंद्र है.

09

news18hindi

अग्रसेन की बावली को बावड़ी या कुआं भी कहा जाता है. इसका इतिहास काफी पुराना है. इस कुएं तक जाने के लिए 106 सीढ़ियां नीचे उतरना पड़ता है. नीचे जाने पर आपको डर लगने लगेगा. इसलिए अब प्रशासन 60 सीढ़ियों के बाद रास्ता बंद कर दिया है.

Read Full Article at Source