UPSC एनडीए सीडीएस II रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, ऐसे यहां करें चेक

3 hours ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

करियर

/

UPSC NDA CDS II Result 2024 Declared: यूपीएससी एनडीए सीडीएस II रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, ऐसे यहां करें चेक

UPSC NDA CDS II Result 2024 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए, सीडीएस II 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के लिए जो कोई भी शामिल हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एनडीए II और सीडीएस II लिखित परीक्षा 1 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी.

इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंकों के माध्यम से UPSC NDA CDS II 2024 रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे सभी इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होने के लिए योग्य हैं. इन उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिस पर उल्लिखित विवरणों के लिए आयु और शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र जमा करने होंगे.

UPSC NDA CDS II Result 2024 ऐसे करें चेक
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां यूपीएससी एनडीए II, सीडीएस II रिजल्ट 2024 लिखा हो.
एक नया पीडीएफ पेज खुलेगा, जहां अपना रोल नंबर चेक करें.
पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
UPSC NDA II Result 2024 चेक करने का डायरेक्ट लिंक
UPSC CDS II Result 2024 चेक करने का डायरेक्ट लिंक

NDA और CDS के लिए फाइनल रिजल्ट के प्रकाशन की तारीख से पंद्रह (15) दिनों के भीतर उम्मीदवारों की मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी. मार्कशीट OTA कोर्स के फाइनल रिजल्ट (SSB साक्षात्कार आयोजित करने के बाद) के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर उपलब्ध होगी.

यूपीएससी एनडीए सीडीएस II भर्ती 2024 के माध्यम से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 370 पद, नौसेना अकादमी में 34 पद और संयुक्त रक्षा सेवाओं में 459 पद भरे जाएंगे. दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जून को समाप्त हुई थी. इसके अलावा उम्मीदवार इन पदों से संबंधित तमाम जानकारी के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं.

Tags: UPSC, Upsc result

FIRST PUBLISHED :

September 21, 2024, 11:05 IST

Read Full Article at Source