प्रेमिका से मिलने की तड़प बर्दाश्त नहीं कर पाया पंकज, दिनेश को लगाया ठिकाने

2 hours ago
हरियाणा के फरीदाबाद में चालक की हत्या का मामला.हरियाणा के फरीदाबाद में चालक की हत्या का मामला.

फरीदाबाद. प्रेमिका ने पति को ठिकाने लगाने के लिए प्रेमी ने साजिश रची और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. प्रेमिका से मिलने की तड़प ने पंकज को कातिल बना दिया. मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, फरीदाबाद के खेड़ी पुल इलाके में मवई रोड पर बीते 11—12 सितंबर की रात को ऑटो में एक चालक का शव मिला था. इस मामले में अब पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि चालक की 32 साल की पत्नी के साथ आरोपी युवक के साथ अवैध संबंध थे. आरोपी ने ऑटो चालक की रस्सी से गला दबाकर हत्या की थी. इस दौरान वह मृतक की जेब से 300 रुपये और मोबाइल लेकर फरार हो गया था.इस केस में महिला ने अपने प्रेमी के आरोपी साथ मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया.

पड़ोस में रहती थी पंकज की बीवी

एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि 32 साल दिनेश का शादीशुदा था और फरीदाबाद की भारत कॉलोनी में रहता था. उसके पड़ोस में पंकज चौबे नाम का एक युवक रहता था. पड़ोसी पंकज और दिनेश की पत्नी से अवैध संबंध बन गए. इसकी जानकारी दिनेश को अपनी पत्नी के फोन को चेक करने के बाद लगी. इस पर दिनेश ने अपनी पत्नी को पंकज से बात करने के लिए मना किया था. आरोपी पंकज चौबे अब कहीं और किराए पर रह रहा था और मूल रूप से अयोध्या का रहने वाला है. पंकज वर्ल्ड स्ट्रीट में एक स्टोर कीपर का काम करता था.

कई दिन से नहीं हो रही थी बात

एसीपी अमन यादव ने बताया कि दिनेश की पत्नी और पंकज की आपस में बात नहीं हो रही थी और दिनेश उनके बीच में बाधा बन रहा था. इसी के चलते पंकज ने प्लानिंग के तहत दिनेश को मिलने के लिए मवाई रोड पर बुलाया था. 11/12 तारीख की रात को ऑटो लेकर दिनेश पंकज से मिलने पहुंचा और इस दौरान पंकज ने बातचीत के दौरान दिनेश के गले को प्लास्टिक की रस्सी से घोट दिया. इसके चलते दिनेश की ऑटो में ही मौत हो गई आरोपी पंकज दिनेश की जेब से ₹300 और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया.

इस तरह पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

एसीपी अमन यादव ने बताया कि जब इस मामले में पुलिस ने मृतक के फोन की सीडीआर निकाली, तब आरोपी पंकज चौबे पर पुलिस का शक गया. कड़ी पूछताछ में पंकज चौबे ने अपना जुर्म कबूल लिया. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से 300 रुपये और मृतक का फोन बरामद कर लिया गया है.

Tags: Faridabad News, Faridabad news today, Haryana news, Haryana News Today, Haryana police

FIRST PUBLISHED :

September 21, 2024, 14:14 IST

Read Full Article at Source