गोली का जवाब गोले से... कश्मीर में गरजे गृह मंत्री शाह, बताया टारगेट

2 hours ago

Jammu Kashmir Election: गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में विधान सभा की चुनाव प्रचार में पहुंचे हैं. गृह मंत्री आज घाटी के सुरनकोट में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस रैली में उन्होंने आतंकवाद के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर बरसे. बता दें कि घाटी में 10 साल के बाद विधान सभा का चुनाव हो रहा है. यहां पहले फेज की वोटिंग 18 सितंबर को हो चुकी है. इस फेज में 61% वोटिंग हुई.

गृह मंत्री शाह ने रैली में कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने युवाओं को रोजगार, आरक्षण और आतंकवाद पर खुल कर बोले. उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने यहां 35 वर्ष राज किया दहशतगर्दी बढ़ी, 40 हजार लोग मारे गए, तीन हजार दिन जम्मू कश्मीर बंद रहा, आठ साल तक अंधकार में डूबा रहा… इसके जिम्मेदार आप (कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस) हो.’ उन्होंने कहा कि घाटी में अब गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा.

‘कस्टडी में ले इन्हें…’ जज साहब को भरी अदालत में चिल्लाना पड़ा भारी, एक्शन में आ गया हाईकोर्ट

वहीं, आरक्षण पर भी उन्होंने पूर्व की सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को घेरा. शाह ने कहा, ‘कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस व पीडीपी ने आपको आरक्षण के अधिकार से महरूम रखा. अभी भी इनका पेट नहीं भरा है, अपने घोषणा पत्र में नेशनल कांफ्रेंस ने कहा ​है कि हम आरक्षण को लेकर फिर से विचार करेंगे. उमर साहब, आप पहाड़ियों के आरक्षण को छू भी नहीं सकते हो. आपका (पहाड़ियों) खैर-ख्वाह नरेन्द्र मोदी दिल्ली के तख्त पर बैठा है, कोई आरक्षण को हाथ भी नहीं लगा पाएगा.’

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah सुरनकोट, जम्मू-कश्मीर में जनसभा को संबोधित करते हुए। #JnKWelcomesAmitShah #TransformingJnK https://t.co/KkFy84z0Ij

— BJP (@BJP4India) September 21, 2024

गृह मंत्री ने कहा, ‘भाजपा ने तय किया है कि पहाड़ी, गुर्जर बकरवाल को सिर्फ नौकरी में ही आरक्षण नहीं देना है, बल्कि प्रमोशन में भी आरक्षण देना है. ये आपका अधिकार है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यहां के युवाओं को मजबूर रखा गया, हम यहां के युवाओं को मजबूत करना चाहते हैं. पहाड़ियों को अंधकार की जगह, अधिकार देना चाहते हैं और इन पहाड़ियों को विकास से लैस करना चाहते हैं.’ गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘इन लोगों (कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और PDP) ने युवाओं के हाथ में किताबों, लैपटॉप की जगह पत्थर व मशीन गन पकड़ाईं. हमारे युवा, जो अब तक दहशतगर्दी की बंदूक पकड़ कर बैठे थे, वो अब बंदूक पकड़ कर देश की सुरक्षा करेंगे.’

Tags: BJP, Jammu Kashmir Election, Jammu kashmir election 2024

FIRST PUBLISHED :

September 21, 2024, 14:52 IST

Read Full Article at Source