अमेरिका में फिर गूंजेगा मोदी-मोदी, प्रधानमंत्री के शानदार स्वागत की है तैयारी

2 hours ago
अमेरिका में पीएम मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारियां चल रही हैं. अमेरिका में पीएम मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारियां चल रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 3 दिनों की अमेरिका यात्रा पर रवाना हो गए. अमेरिका में पीएम मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारियां चल रही हैं. यहां न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में स्थित नसाऊ वेटरन्स मेमोरियल कोलिज़ीयम को ‘मोदी एंड यूएस’ प्रोग्राम के लिए तैयार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में रविवार को होने वाले इस बड़े और धमाकेदार प्रवासी कार्यक्रम में लगभग 14,000 लोगों के आने की उम्मीद है.

आयोजकों का कहना है कि ‘मोदी एंड यूएस’ भारत और अमेरिका के साथ दुनिया भर में फैल रही भारतीय संस्कृति का उत्सव है. कार्यक्रम के आयोजक जगदीश सेहवानी ने कार्यक्रम स्थल के अंदर की एक विशेष झलक दिखाते हुए सीएनएन-न्यूज़18 को बताया, ‘एक ऐसा सांस्कृतिक लोकाचार जो दुनिया को एक परिवार के रूप में देखता है, विविधता को एक ताकत मानता है, और सभी लोगों और धरती की भलाई को एकसाथ मिलकर एक बेहतर दुनिया बनाने की प्रेरणा मानता है.’

article_image_1

पीएम मोदी के स्वागत की कैसी तैयारी
इस कार्यक्रम में कुल 13,200 लोग भारत की धार्मिक, भाषाई और सांस्कृतिक विविधता का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके साथ ही 500 से अधिक वेलकम पार्टनर, 500 कलाकार, 350 स्वयंसेवक, 150 से अधिक मीडिया पेशेवर, 85 से अधिक मीडिया आउटलेट और 40 से अधिक अमेरिकी राज्यों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे. एक अन्य प्रमुख आयोजक सुहाग शुक्ला कहते हैं इस कार्यक्रम में ‘भारत की प्रतिध्वनियां: कला और परंपरा की यात्रा’ का प्रदर्शन किया जाएगा.

शुक्ला ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया, ‘मोदी एंड यूएस दो मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेगा- मुख्य मंच और बाहरी मंच. मुख्य मंच पर इकोज ऑफ इंडिया- ए जर्नी थ्रू आर्ट एंड ट्रेडिशन नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें 382 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने कलाकार हिस्सा लेंगे. इनमें ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित चंद्रिका टंडन, स्टार वॉयस ऑफ इंडिया विजेता और सुपरस्टार ऐश्वर्या मजूमदार, इंस्टाग्राम के डांसिंग डैड रिकी पॉन्ड और रेक्स डिसूजा शामिल हैं, जो भारत की सांस्कृतिक विविधता का एक सहज अनुभव प्रदान करेंगे.’

article_image_1

वहीं बाहरी मंच पर 117 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, जो कॉलिज़ीयम में प्रवेश करते ही उपस्थित लोगों का मनोरंजन करेंगे. 30 से ज्यादा शास्त्रीय, लोक, आधुनिक और फ्यूजन प्रदर्शन भारत की समृद्ध और विविध संस्कृतियों को श्रद्धांजलि देंगे.

अमेरिका में भारतीयों का दबदबा
अमेरिका में भारतीय प्रवासियों की संख्या 51 लाख से अधिक है, जिनमें से 70 प्रतिशत के पास स्नातक या उससे ऊंची डिग्री है. यह अमेरिका के राष्ट्रीय औसत 36 प्रतिशत से कहीं अधिक है. अमेरिका की कुल आबादी का महज 1.5 प्रतिशत हिस्सा होने के बावजूद भारतीय मूल के लोग अमेरिकी टैक्स में 5-6 प्रतिशत का योगदान करते हैं.

यहां भारतीय मूल के 150 से अधिक अमेरिकी सरकारी एजेंसियों में सीनियर पोस्ट पर तैनात हैं. भारतीय-अमेरिकी परिवारों ने 2023 में अमेरिकी परोपकार के लिए डेढ़ अरब डॉलर से ज्यादा का योगदान दिया. यहां भारतीय फिल्मों ने 2015 से 2023 तक उत्तरी अमेरिका में 34 करोड़ डॉलर से अधिक की कमाई की, जिसमें 96 फिल्मों ने 10 लाख डॉलर का आंकड़ा पार किया.

Tags: America News, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

September 21, 2024, 14:51 IST

Read Full Article at Source