Last Updated:April 07, 2025, 17:13 IST
Joinindian Army, Agniveer Recruitment: भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का मौका है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 25 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. 17.5 से 21 साल के उम्मीदवार इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindian-army.nic...और पढ़ें

Indian Army Agniveer, Agniveer Recruitment 2025: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्तियां निकली हैं.
हाइलाइट्स
अग्निवीर भर्ती की तारीख 25 अप्रैल तक बढ़ी.17.5 से 21 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.वाराणसी और आगरा जोन में भर्ती रैलियां होंगी.Indian Army, Agniveer Recruitment 2025: अगर आप सेना की नौकरी करना चाहते हैं, तो अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है. पहले 10 अप्रैल तक ही अग्निवीर के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता था, लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ाकर 25 अप्रैल तक कर दी गई है. ऐसे में अगर अभी तक आपने अग्निवीर के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया हो, तो आप इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindian-army.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वाराणसी छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर जिले के अभ्यर्थी आते हैं. सेना भर्ती कार्यालय में फॉर्म भरने, मेडिकल में फिट होने के लिए जरूरी टिप्स आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है.मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह के हवाले से बताया गया है कि आगरा सेना भर्ती कार्यालय के तहत आने वाले 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कराया जा रहा है. इसमें अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी, मथुरा व आगरा जिले शामिल हैं.
साढ़े 17 से 21 साल वाले करें अप्लाई
अग्निवीर भर्ती के लिए साढ़े 17 साल से 21 वर्ष आयुवर्ग के अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिप्लोमा जरूरी है. बता दें कि वर्ष 2025-26 से अग्निवीर रैली के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा और रैली के आयोजन में कुछ बदलाव किए गए हैं. इस बार अग्निवीर भर्ती रैली 13 भाषाओं में होगी. अग्निवीर भर्ती रैलियां साल के अंत में होगी. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
कौन कर सकेगा अप्लाई
आईटीआई और गणित से 12वीं पास अभ्यर्थी टेक्निकल ट्रेड में नौकरी पा सकते हैं. मुख्य रूप से भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के तहत चार पदों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं. इसमें ट्रेडमैन 8वीं और 10वीं पास, ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर जनरल और अग्निवीर टेक्निकल जैसे पद शामिल हैं. जिन अभ्यर्थियों को आवेदन करना हो वह अभी से जन्म और निवास प्रमाणपत्र बनवा लें.
First Published :
April 07, 2025, 17:13 IST