सोनम वांगचुक को राहत, संबित पात्रा-रविशंकर की मेंबर वाली कमेटी बनी खेवनहार

5 hours ago

Last Updated:December 14, 2025, 12:01 IST

Sonam Wangchuk News: शिक्षा, महिला, युवा और खेल मामलों पर संसद की स्‍थाई समिति ने सोनम वांगचुक के संस्‍थान को लेकर बड़ी टिप्‍पणी की है. कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह इस कमेटी के चेयरमैन हैं, जबकि भाजपा नेता संबित पात्रा, रविशंकर प्रसाद और बांसुरी स्‍वराज जैसे भाजपा के दिग्‍गज नेता इस कमेटी के चेयरमैन हैं.

सोनम वांगचुक को राहत, संबित पात्रा-रविशंकर की मेंबर वाली कमेटी बनी खेवनहारSonam Wangchuk News: नेशनल सिक्‍योरिटी एक्‍ट में जेल में बंद सोनम वांगचुक को लेकर संसदीय समिति ने बड़ी बात कही है. (फोटो: पीटीआई)

Sonam Wangchuk News: नेशनल सिक्‍योरिटी एक्‍ट में गिरफ्तार लद्दाख में सक्रिय रहने वाले एक्टिव‍िस्‍ट सोनम वांगचुक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. संसद की एक स्‍थाई समिति ने वांगचुक के संस्‍थान के कामकाज की तारीफ करते हुए उसे UGC की ओर से मान्‍यता देने की बात कही है. दिलचस्‍प बात यह है कि इस कमेटी में संबित पात्रा, रविशंकर प्रसाद और बांसुरी स्‍वराज जैसे दिग्‍गज भाजपा नेता बतौर सदस्‍य शामिल हैं. यह रिपोर्ट हाल ही में संसद में पेश की गई. समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह हैं. रिपोर्ट में UGC द्वारा HIAL को अब तक मान्यता न दिए जाने पर चिंता भी जताई गई है.

जानकारी के अनुसार, संसद की एक समिति ने लद्दाख के शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक द्वारा स्थापित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स (HIAL) के काम की जमकर सराहना की है. समिति ने कहा है कि HIAL बेहतरीन काम कर रहा है और इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता दी जानी चाहिए. यह रिपोर्ट हाल ही में संसद में पेश की गई. समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह हैं. रिपोर्ट में UGC द्वारा HIAL को अब तक मान्यता न दिए जाने पर चिंता जताई गई है. 30 सदस्‍यों वाली यह समिति ने शिक्षा मंत्रालय को यह भी सुझाव दिया है कि वह HIAL के शिक्षा मॉडल का गहराई से अध्ययन करे और जरूरत पड़ने पर इसे देश के अन्य हिस्सों में शिक्षा में इनोवेशन सेंटर्स या अन्य योजनाओं के जरिए लागू करने पर विचार करे.

कमेटी के सदस्‍य हुए प्रभावित

रिपोर्ट के अनुसार, समिति के लद्दाख दौरे के दौरान HIAL में पढ़ाई, शोध और उद्यमिता का माहौल देखकर सदस्य काफी प्रभावित हुए. खास तौर पर, यहां अनुभव आधारित शिक्षा, स्थानीय समाज, संस्कृति और पर्यावरण से जुड़ी पढ़ाई को सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है. समिति ने यह भी कहा कि HIAL ने स्थानीय समुदाय पर गहरा सकारात्मक असर डाला है और आइस स्टूपा जैसे इनोवेशन के कारण इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिली है. रिपोर्ट में माना गया कि HIAL नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों (जैसे प्रोजेक्ट आधारित पढ़ाई, सामुदायिक भागीदारी और भारतीय ज्ञान परंपरा) को अच्छी तरह अपनाता है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 14, 2025, 11:55 IST

homenation

सोनम वांगचुक को राहत, संबित पात्रा-रविशंकर की मेंबर वाली कमेटी बनी खेवनहार

Read Full Article at Source