सोने की चेन चुराई, फिर गटक गया..अब पुलिस वहां से निकलवाने के लिए केला खिला रही

1 week ago

Last Updated:April 10, 2025, 17:36 IST

Thief swallows chain: केरल के पलक्कड़ में एक चोर ने बच्ची का सोने का हार चुराकर निगल लिया. अब पुलिस उसे केले और अच्छा खाना खिलाकर हार बाहर निकलवाने की कोशिश कर रही है.

सोने की चेन चुराई, फिर गटक गया..अब पुलिस वहां से निकलवाने के लिए केला खिला रही

चोर ने निगली सोने की माला

केरल के पलक्कड़ जिले के अलाथुर में पुलिस एक अनोखे मामले की जांच कर रही है. यहां एक चोर ने तीन साल की बच्ची का सोने का हार चुराकर उसे निगल लिया. अब पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है – उस हार को बरामद करना. चोर ने जो सोने की माला निगली है, उसे वापस निकालने के लिए पुलिस को अजीबोगरीब तरीका अपनाना पड़ रहा है.

चोर की सेवा में लगे पुलिसवाले
पुलिस अब इस चोर की न सिर्फ कड़ी निगरानी कर रही है, बल्कि उसे दिन में कई बार अच्छा खाना भी खिला रही है ताकि हार मल के जरिए बाहर आ सके. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसकर्मी उसे भूख हो या न हो, केले भी खिला रहे हैं, ताकि पेट की क्रिया तेज हो और माला जल्द बाहर निकल जाए. इस पूरी प्रक्रिया में दो पुलिसकर्मी लगातार उसकी रखवाली कर रहे हैं.

हर कुछ घंटों में कराया जा रहा एक्स-रे
पुलिस को बार-बार चोर को अस्पताल ले जाकर एक्स-रे कराना पड़ रहा है ताकि यह देखा जा सके कि हार पेट में कहां तक पहुंचा है. इस दौरान चोर पर नजर बनाए रखना बेहद जरूरी हो गया है क्योंकि वह अस्पताल के वार्ड से भागने की कोशिश भी कर चुका है. पुलिस ने उसकी हर हरकत पर नजर रखने का बंदोबस्त किया है.

चोर के मल की हो रही जांच
मामला यहीं खत्म नहीं होता. पुलिस को चोर के मल को इकट्ठा कर एक लिफाफे में रखना पड़ रहा है, ताकि हर बार यह जांचा जा सके कि कहीं सोने की माला उसमें तो नहीं निकल गई. यह प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी जब तक माला बरामद नहीं हो जाती.

कैसे हुआ था चोरी का मामला
यह घटना पिछले रविवार की रात की है. मदुरै निवासी एक युवक ने मेलरकोड इलाके में एक तीन साल की बच्ची के गले से करीब तीन-चौथाई पाउंड यानी लगभग तीन तोले का सोने का हार छीन लिया. बच्ची की दादी ने यह देखकर शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ लिया. जब उसके पास से माला नहीं मिली तो शक हुआ कि उसने उसे निगल लिया है. इसके बाद पुलिस ने उसे एक्स-रे के लिए अस्पताल भेजा, जहां इस बात की पुष्टि हो गई.

पुलिस को दो दिन में उम्मीद
अलाथुर पुलिस निरीक्षक टी.एन. उन्नीकृष्णन ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि दो दिनों के अंदर माला बाहर आ जाएगी. इसके बाद ही चोर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. तब तक पुलिस को उसकी सेवा करनी होगी, उसे खाना खिलाना होगा और उसकी हर हरकत पर नजर रखनी होगी.

First Published :

April 10, 2025, 17:01 IST

homenation

सोने की चेन चुराई, फिर गटक गया..अब पुलिस वहां से निकलवाने के लिए केला खिला रही

Read Full Article at Source