स्‍टार्टअप के नाम रहा साल 2025, नई कंपनियों ने बांटी 2 लाख से ज्‍यादा नौकरियां

4 weeks ago

Last Updated:December 15, 2025, 16:42 IST

Startup in India : देश में स्‍टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं का कारोबार को जमकर फायदा मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि साल 2025 में देश में करीब 44 हजार स्‍टार्टअप पैदा हुए हैं, जिससे कुल स्‍टार्टअप की संख्‍या बढ़कर 2 लाख से भी ज्‍यादा हो गई है.

स्‍टार्टअप के नाम रहा साल 2025, नई कंपनियों ने बांटी 2 लाख से ज्‍यादा नौकरियांस्‍टार्टअप ने अभी तक 1.88 लाख करोड़ का निवेश आकर्षित किया है.

नई दिल्‍ली. देश में स्‍टार्टअप का इकोसिस्‍टम तेजी से विकसित हो रहा है और आज यह इतना प्रभावशाली हो चुका है कि हर साल हजारों नए स्‍टार्टअप पैदा हो रहे हैं. केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर अपनी पोस्‍ट में बताया कि साल 2025 पूरी तरह स्‍टार्टअप्‍स के नाम रहा और इस दौरान देश में करीब 44 हजार से भी ज्‍यादा स्‍टार्टअप पैदा हुए. यह स्‍टार्टअप इंडिया प्रोग्रम शुरू होने के बाद से किसी एक साल में सबसे ज्‍यादा संख्‍या है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस साल अभी तक 44 हजार से ज्‍यादा स्‍टार्टअप को मान्‍यता दी गई है. खास बात यह है कि इन स्‍टार्टअप में 48 फीसदी में कम से कम एक महलिा निदेशक या साझेदार हैं. देश में अब कुल स्‍टार्टअप की संख्‍या बढ़कर 2 लाख से भी ऊपर जा चुकी है. साल 2025 में आए 44 हजार से ज्‍यादा स्‍टार्टअप्‍स ने 21 लाख से ज्‍यादा प्रत्‍यक्ष नौकरियां भी दी है. गोयल ने बताया कि साल 2025 में स्‍टार्टअप्‍स के लिए फंड ऑफ फंड्स योजना को भी शुरू किया गया. इसके तहत 1,350 स्‍टार्टअप में 25,320 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा निवेश आया. क्रेडिट गारंटी योजना के तहत भी 775 करोड़ रुपये का निवेश किया गया.

16 हजार से ज्‍यादा पेटेंट अप्‍लीकेशंस
गोयल ने बताया कि स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना के तहत 3,200 से ज्यादा स्टार्टअप्स के आवेदनों को 585 करोड़ रुपये का कुल फंड दिया गया. साल 2025 में नवाचार और पेटेंट फाइलिंग में भी वृद्धि हुई, जिसमें स्टार्टअप्स द्वारा 16,400 से अधिक नए पेटेंट आवेदन दाखिल किए गए. इसके अलावा सरकारी ई-मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्डिंग के लिए 34,800 से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स को समान अवसर प्रदान किया.

2 लाख से ज्‍यादा स्‍टार्टअप
गोयल ने कहा कि साल 2025 को समाप्त करने के लिए एक अविश्वसनीय मील का पत्थर है! भारत अब 2 लाख से अधिक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स का घर है, जिसमें इस साल अकेले 44,000 से अधिक संस्थाओं को मान्यता दी गई है, जो @StartupIndia पहल की शुरुआत के बाद से एक साल में सबसे अधिक है. इसका मतलब है कि स्‍टार्टअप को आगे बढ़ने के लिए देश में जो कोशिशें शुरू की गई हैं, उनका असर अब साफ दिखने लगा है.

सरकार की पहल का फायदा
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में स्‍टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अब तक जो भी कदम उठाए हैं. यह उसी का परिणाम है कि आज देश में बड़ी संख्‍या में नए-नए स्‍टार्टअप शुरू हो रहे हैं. आत्‍मनिर्भर भारत और विकसित भारत जैसी योजनाओं ने भी देश में स्‍टार्टअप को बढ़ावा दिया है. सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने के साथ ही देश में स्‍टार्टअप की संख्‍या भी तजी से बढ़ रही है.

About the Author

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 15, 2025, 16:42 IST

homebusiness

स्‍टार्टअप के नाम रहा साल 2025, नई कंपनियों ने बांटी 2 लाख से ज्‍यादा नौकरियां

Read Full Article at Source