स्कूल असेंबली में बाल दिवस पर दें 'पावर-स्पीच', सब याद रखेंगे आपका कॉन्फिडेंस

1 hour ago

Last Updated:November 13, 2025, 15:15 IST

Children's Day 2025 Speeches: कल देशभर में बाल दिवस मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजत किए जाते हैं. अगर आपको बाल दिवस पर स्पीच देनी है तो यहां से आइडिया ले सकते हैं.

स्कूल असेंबली में बाल दिवस पर दें 'पावर-स्पीच', सब याद रखेंगे आपका कॉन्फिडेंसChildren's Day 2025 Speeches: बाल दिवस के मौके पर स्कूल में शॉर्ट स्पीच दे सकते हैं

नई दिल्ली (Children’s Day 2025 Speeches). 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. नेहरू जी को प्यार से ‘चाचा नेहरू’ कहा जाता था. उनका मानना था कि बच्चे ही राष्ट्र का सच्चा भविष्य और सबसे बड़ी पूंजी हैं. यह दिन याद दिलाता है कि हर बच्चे को प्यार, सुरक्षा, शिक्षा और आगे बढ़ने के समान अवसर मिलने चाहिए. बाल दिवस 2025 के खास मौके पर जानिए 4 शॉर्ट स्पीच, जिन्हें आप स्कूल असेंबली में सुना सकते हैं.

बाल दिवस के लिए 4 शॉर्ट स्पीच (भाषण)

बाल दिवस 2025 के अवसर पर स्कूल ये शॉर्ट स्पीच सुनाकर आप सबके पसंदीदा बन सकते हैं. स्टेज या क्लास में बोलते समय ऑडियंस के साथ आई कॉन्टैक्ट बनाकर रखें. इससे आप कॉन्फिडेंट नजर आएंगे.

1. जिज्ञासा का जादू (सबसे छोटी स्पीच)

आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों,

आज बाल दिवस है. यह दिन चाचा नेहरू को समर्पित है. नेहरू जी कहते थे कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं. हमें हमेशा सीखते रहना चाहिए और सवाल पूछते रहना चाहिए. जिज्ञासा हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. खूब खेलो, खूब हंसो और अपने अंदर के बच्चे को हमेशा खुश रखो. आप सभी को बाल दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं धन्यवाद!

2. हमारा संकल्प

आदरणीय शिक्षकगण और प्यारे दोस्तों,

आज बाल दिवस पर हम संकल्प लें कि हम चाचा नेहरू के सपने पूरे करेंगे. हम किताबों को अपना दोस्त बनाएंगे और ईमानदार बनेंगे. याद रखना, हमें सिर्फ अच्छा छात्र नहीं, बल्कि अच्छा इंसान भी बनना है. हमें एक-दूसरे से प्यार करना है, सबकी मदद करनी है और अपने स्कूल और देश को गर्व महसूस कराना है. आप सब हंसते रहो, खेलते रहो! हैप्पी चिल्ड्रन्स डे! धन्यवाद!

3. एकता और दोस्ती (मूल्यों पर आधारित)

सभी को मेरा नमस्कार,

बाल दिवस हमें बताता है कि हमें एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए. दोस्ती में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता. हमें अपनी क्लास में और खेल के मैदान में एकता बनाकर रखनी चाहिए. किसी को परेशान नहीं करना चाहिए और सबकी मदद करनी चाहिए. अगर हम सब मिलकर रहेंगे तो हमारा देश सबसे मजबूत बनेगा. इस बाल दिवस पर हम सबको मिलकर एक खुशहाल और दयालु दुनिया बनाने का वादा करना चाहिए. धन्यवाद!

4. सपनों की उड़ान (भविष्य पर केंद्रित)

आदरणीय अतिथि, मेरे टीचर्स और दोस्तों,

बाल दिवस के इस मौके पर मैं आप सबसे कहना चाहता/चाहती हूं कि सपने देखना कभी न छोड़ें. हर बड़े वैज्ञानिक, डॉक्टर या नेता ने बचपन में एक खास सपना देखा होगा. अपने लक्ष्य तय करो और कड़ी मेहनत से उन्हें हासिल करने की कोशिश करो. आप ही कल का भारत हैं. अपनी मेहनत से देश को आगे बढ़ाओ. हम सब मिलकर एक शानदार भविष्य बनाएंगे. मुझे आशा है कि आप सभी का दिन ढेर सारी मस्ती और खुशियों से भरा होगा. बाल दिवस की बधाई! धन्यवाद!

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

November 13, 2025, 15:15 IST

homecareer

स्कूल असेंबली में बाल दिवस पर दें 'पावर-स्पीच', सब याद रखेंगे आपका कॉन्फिडेंस

Read Full Article at Source