स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट cetcell.mahacet.org पर आज, ऐसे करें चेक

1 week ago

MHT CET Result 2024 Date: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (MHT CET), महाराष्ट्र आज यानी 16 जून को MHT CET 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन करने और अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cetcell.mahacet.org/ के जरिए भी MHT CET 2024 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा के बाद MHT CET 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए तीन सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) राउंड होंगे. प्रत्येक CAP राउंड के लिए महाराष्ट्र के विभिन्न भाग लेने वाले कॉलेजों में बीटेक और बीफार्मा पाठ्यक्रमों के लिए MHT CET सीट इनटेक जारी किया जाता है.

उम्मीदवार जो इंजीनियरिंग और फार्मेसी प्रोग्रामों में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए MHT CET परीक्षा आयोजित की जाती है. इसलिए MHT CET परीक्षा के लिए छात्रों को अपने विषय के रूप में PCM या PCB में से किसी एक का चयन करना होगा. दोनों ग्रुपों के लिए एग्जाम फॉर्मेट अलग-अलग है. जो लोग इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए PCM और PCB परीक्षा पैटर्न को देख सकते हैं.

MHT CET Result 2024 ऐसे करें चेक
MHT CET की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां MHT CET Result 2024 लिखा हो.
अपना क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.

MHT CET Result 2024 इन वेबसाइटों से करें चेक
इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइटों के जरिए चेक कर सकते हैं.
cetcell.mahacet.org
mahacet.in
mahacet.org

ये भी पढ़ें…
पंजाब की बेटियों का कमाल, एयरफोर्स में बनीं फ्लाइंग ऑफिसर, किसी के पिता हेड कांस्टेबल, तो कोई स्कूल प्रिंसिपल की बेटी
इंजीनियरिंग की ली डिग्री, फिर 4 सरकारी नौकरी के एग्जाम को किया पास, अब यह बनना है दर्जी के बेटे का सपना

Tags: Entrance exams

FIRST PUBLISHED :

June 16, 2024, 11:29 IST

Read Full Article at Source