स्टेशन पर भारी बैग लिए घूम रहे थे.. पुलिस ने रोका तो करने लगे इशारे, मची सनसनी

1 month ago
दादर रेलवे स्टेशन पर एक भारी और संदिग्ध ट्रॉली बैग ले जा रहे थे दो लोग...(प्रतीकात्मक फोटो)दादर रेलवे स्टेशन पर एक भारी और संदिग्ध ट्रॉली बैग ले जा रहे थे दो लोग...(प्रतीकात्मक फोटो)

हाइलाइट्स

महाराष्ट्र के दादर रेलवे स्टेशन पर ऐसी घटना हुई कि लोगों के होश फाख्ता हो गएभारी सा एक बैग ले जा रहे दो युवक आरपीएफ ने पकड़े तो वे इशारों में बात करने लगेबैग खोला तो उसमें जो कुछ मिला, वह प्लास्टिक में लिपटा हुआ था और...

मुंबई: दो युवक हाथ में बड़ा सा ट्रॉली बैग लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्हें तुतारी एक्सप्रेस पकड़नी थी. दोनों चुपचाप बिना कोई आपस में बात किए चले जा रहे थे. तभी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की नजर इन पर पड़ी. सिक्यॉलिटी फोर्स के जवानों ने उनके जो कुछ भी पूछा उन्होंने अजीबोगरीब तरीके से जवाब दिए. केवल इशारों इशारों में बोलते रहे… महाराष्ट्र के दादर रेलवे स्टेशन की यह घटना जैसे जैसे खुलती गई, लोगों के रोंगटे खड़े होते गए.

दरअसल सुरक्षा बल के जवानों को इनके बैग और इनके हाव भाव को लेकर शक हुआ तो जवानों ने इनसे पूछताछ की. दोनों न बोल सकते थे न सुन सकते थे, केवल इशारों में बात कर रहे थे. सुरक्षा बल के जवानों संदेह होने पर जांच के दौरान बैग खोला जिसमें खून से सना हुई शव मिला. सूटकेस में पैक करने से पहले शव को चारों ओर प्लास्टिक की पन्नी से टाइटली लपेट दिया गया था. दरअसल ये दोनों बैग में शव भरकर कहीं ठिकाने लगाने ले जा रहे थे.

महिला मित्र को लेकर हुई तीखी बहस और कर दी हत्या?
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ और जांच से पता चला कि हत्या के मुख्य सस्पेक्ट का बैग में पाए गए शव (व्यक्ति) के साथ एक महिला मित्र को लेकर तीखी नोंकझोक हुई थी. संदिग्ध ने उसे अपने घर पार्टी के लिए इनवाइट जहां फिर से तनाव हो गया. इसी गर्मागर्मी ने यह हत्याकांड हो गया. हालांकि हत्या क्यों की गई, इसकी वजहें को लेकर अभी भी संदेह है और मामले की जांच जारी है.

हत्या का आरोपी और हत्या में मदद करने का आरोपी- दोनों अरेस्ट
यह हत्या पायधुनी इलाके में हुई थी इसलिए रेलवे सुरक्षा बल ने जांच मुंबई की पायधुनी पुलिस को सौंप दी है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पाया गया कि शव अरशद अली सादिक अली शेख नामक शख्स का है. जांच में चावड़ा के मित्र शिवजीत सिंह का नाम सामने आया जिसने हत्या करने में मदद की थी. पुलिस ने उसे भी उल्हासनगर से गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Tags: Brutal Murder, Crime News, Mumbai News

FIRST PUBLISHED :

August 6, 2024, 12:29 IST

Read Full Article at Source