'हमें सब पर संदेह', जुबीन गर्ग की पत्‍नी ने मैनेजर पर लगाए गंभीर आरोप

3 weeks ago

Last Updated:October 01, 2025, 06:06 IST

'हमें सब पर संदेह', जुबीन गर्ग की पत्‍नी ने मैनेजर पर लगाए गंभीर आरोपजुबीन गर्ग की पत्‍नी गरिमा गर्ग ने गंभीर आरोप लगाए हैं. (फोटो: पीटीआई)

Zubeen Garg Death: असम के पॉपुलर सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में मौत दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई साजिश थी, अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं. इस बीच, जुबीन गर्ग की पत्‍नी गर‍िमा गर्ग ने बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा कि उनके पति के साथ जो भी था, उन्‍हें उन सब पर संदेह है. गरिमा गर्ग ने बताया कि उन्‍हें देश के लीगल सिस्‍टम पर पूरा भरोसा है और जांच सही दिशा में की जाएगी. जुबीन गर्ग की पत्‍नी ने उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि उनके पति की मौत लापरवाही की वजह से हुई. गरिमा गर्ग ने आगे की योजना के बारे में भी जानकारी दी है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam

First Published :

October 01, 2025, 06:06 IST

homenation

'हमें सब पर संदेह', जुबीन गर्ग की पत्‍नी ने मैनेजर पर लगाए गंभीर आरोप

Read Full Article at Source