‘हर मदद देने को तैयार’, खालिदा जिया की सेहत पर पीएम मोदी ट्ववीट, मायने खास

1 hour ago

Last Updated:December 01, 2025, 21:49 IST

बेगम खालिदा ज‍िया की हालत नाजुक है, ढाका के एवरेकेयर अस्पताल में इलाज जारी है. ऐसे वक्‍त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई और भारत की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. चीन की मेडिकल टीम भी पहुंची है.

‘हर मदद देने को तैयार’, खालिदा जिया की सेहत पर पीएम मोदी ट्ववीट, मायने खासखाल‍िदा ज‍िया की सेहत पर पीएम मोदी ने क‍िया ट्वीट.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी चीफ बेगम खालिदा ज‍िया की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है. ढाका के एवरेकेयर अस्पताल में लगातार चौथे दिन उनकी क्रिटिकल केयर यूनिट में इलाज जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक ऐसा ट्वीट किया जिसने बांग्लादेश की राजनीति, क्षेत्रीय कूटनीति और भारत–ढाका संबंधों में नई चर्चा शुरू कर दी. पीएम मोदी ने न सिर्फ खालिदा ज‍िया के स्वास्थ्य पर चिंता जताई बल्कि सार्वजनिक रूप से साफ कहा कि भारत हर संभव मदद देने के लिए तैयार है.

पीएम मोदी ने एक्‍स पर लिखा, ‘बेगम खालिदा ज‍िया के स्वास्थ्य के बारे में जानकर बहुत चिंता हुई, जिन्होंने कई वर्षों तक बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में योगदान दिया है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. भारत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.’

Deeply concerned to learn about the health of Begum Khaleda Zia, who has contributed to Bangladesh’s public life for many years. Our sincere prayers and best wishes for her speedy recovery. India stands ready to extend all possible support, in whatever way we can.

क्‍यों यह बयान बेहद महत्‍वपूर्ण

यह बयान सिर्फ औपचारिक शिष्टाचार नहीं माना जा रहा है. खालिदा ज‍िया बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद सबसे मजबूत राजनीतिक चेहरा हैं. उनकी पार्टी बीएनपी मौजूदा बांग्लादेश सरकार और अंतरिम सेटअप में मोहम्मद यूनुस के बढ़ते प्रभाव का खुलकर विरोध कर रही है. भारत भी यूनुस की भूमिका को लेकर सतर्क है और उनके एजेंडे को लेकर दिल्ली में कई सवाल उठे हैं. ऐसे में मोदी का यह ट्वीट महज संवेदना नहीं, बल्कि राजनीतिक संकेतों से भरा हुआ संदेश माना जा रहा है.

चीन की ‘मेडिकल टीम’ पहुंची ढाका-संयोग या रणनीति?

दिलचस्प बात यह है कि खालिदा ज़िया की हालत बिगड़ते ही चीन ने भी सक्रियता दिखा दी. सोमवार को चीन मेडिकल टीम के पांच विशेषज्ञ डॉक्टर ढाका पहुंचे और सीधे एवरेकेयर अस्पताल जाकर चिकित्सा बोर्ड से मुलाकात की. अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट और मेडिकल बोर्ड के प्रमुख डॉ. शहाबुद्दीन तालुकदार ने बताया कि चीनी टीम ने उनकी स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और स्थानीय डॉक्टरों के साथ आगे की चिकित्सा प्रक्रिया पर चर्चा की. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, यह सिर्फ शुरुआती टीम है. मुख्य विशेषज्ञ दल मंगलवार को ढाका पहुंच सकता है, अगर उनकी हालत और बिगड़ती है. यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि खालिदा ज़िया का इलाज पहले भी कई बार विदेश में कराने की मांग उठती रही है, लेकिन बांग्लादेश सरकार ने अनुमति नहीं दी.

कैसी है उनकी तबीयत

इस बीच बीएनपी ने फिर कहा कि उनकी नेता जीवन के बेहद नाजुक मोड़ पर पहुंच गई हैं. बीएनपी महासचिव मिर्ज़ा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा, स्थानीय और विदेशी डॉक्टर लगातार मिलकर इलाज कर रहे हैं, लेकिन उनकी स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. पार्टी के उपाध्यक्ष एडवोकेट अहमद आज़म खान ने तो यहां तक कहा कि वह वेंटिलेशन-लेवल या उससे भी अधिक गंभीर स्थिति में हैं. यह बहुत गहरी, अत्यंत नाज़ुक स्थिति है. उनके लिवर, किडनी और हार्ट से जुड़ी पुरानी जटिलताएं एक साथ बढ़ गई हैं, जिससे हालत चिंताजनक है.

About the Author

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

December 01, 2025, 21:49 IST

homenation

‘हर मदद देने को तैयार’, खालिदा जिया की सेहत पर पीएम मोदी ट्ववीट, मायने खास

Read Full Article at Source