हर महीने कमाते हैं 1.8 करोड़ रुपये, अब बाबूलाल मरांडी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

3 weeks ago

एजाज अहमद/गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान है. वोटिंग को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में राज्य के सबसे अमीर प्रत्याशी निरंजन राय हैं. निरंजन राय ने गिरिडीह जिले के धनवार विधानसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है. धनवार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनाव मैदान में हैं.

धनवार विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले निरंजन राय की ओर से शपथ पत्र में चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति के बारे में जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार उनकी संपत्ति 137.36 करोड़ रुपये हैं.  45 वर्षीय निरंजन राय के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

सालाना आमदनी 13.05 करोड़ रुपये

निरंजन राय के शपथ पत्र के अनुसार उनकी सालाना आमदनी 13.05 करोड़ रुपये है. उनकी पत्नी की आय 38.29 लाख और बच्चों की आमदनी 3.16 करोड़ रुपये हैं. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में दाखिल किए गए आयकर रिटर्न में इसका उल्लेख किया है. उनके नाम पर कुल 130.80 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति हैं. वहीं पत्नी के नाम पर 6.11 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

कभी बाबूलाल मरांडी के करीबी थे निरंजन राय

निरंजन राय भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है. एक समय में निरंजन राय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के करीबी थे. इस बार वो धनवार सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी की ओर से बाबूलाल मरांडी को ही उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया. इससे नाराज निरंजन राय ने धनवार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया. हालांकि निरंजन राय को मनाने की जिम्मेदारी निशिकांत दुबे को भाजपा ने सौपी थी. निशिकांत दुबे निरंजन राय के आवास पर भी पहुंचे थे.लाख मनाने की कोशिश के बावजूद निरंजन राय ने मानने से इनकार कर दिया और कहा कि किसी भी हालत में चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि जनता चुनाव लड़ने के लिए बोल रही है. इसके बाद निशिकांत दुबे वापस चले गए थे.

किसका होगा सीधा नुकसान?

हालांकि भाजपा एक बार फिर निरंजन राय को मनाने की कोशिश रविंद्र राय के माध्यम से कर रही है. दरअसल अगर निरंजन राय चुनाव लड़ते हैं तो इसका सीधा नुकसान भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को होने वाला है, क्योंकि निरंजन राय जिस भूमिहार समाज से आते हैं उस समाज का अधिकतर वोट भाजपा को पड़ते हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि निरंजन राय के मैदान में उतरने से भूमिहार समाज का वोट निरंजन राय के खाते में चले जाएंगे और इसका सीधा नुकसान भाजपा को होगा.

Tags: Jharkhand election 2024, Jharkhand news

FIRST PUBLISHED :

November 1, 2024, 13:02 IST

Read Full Article at Source