Last Updated:April 10, 2025, 11:15 IST
हरियाणा के कैथल जिले की अजीमगढ़ चौकी पर बब्बर खालसा ग्रुप ने हैंड ग्रेनेड से हमला किया. पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की. चौकी को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

कैथल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट में FIR दर्ज की है.
हाइलाइट्स
हरियाणा के कैथल में बब्बर खालसा ने ग्रेनेड से हमला किया.पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की.चौकी को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.कैथल. हरियाणा के कैथल जिले की पंजाब से लगती अजीमगढ़ चौकी पर बब्बर खालसा ग्रुप ने हैंड ग्रेनेड से हमला किया था. हालांकि, अब तक पुलिस इस बार से इंकार करती रही, लेकिन अब जाकर माना और केस दर्ज किया. 6 अप्रैल को रविवार की सुबह यह धमाका हुआ था. पहले पुलिस के पास कोई खास सबूत नहीं थे, लेकिन अब जांच में हमले की पुष्टि हो गई है. पहले पुलिस मान रही थी कि कुत्तों ने पुलिस चौकी के पास राख बिखेरी है. लेकिन अब बब्बर खालसा के आतंकियों पर हमला करने का आरोप है.
कैथल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट में FIR दर्ज की है. हमले के बाद चौकी में रह रहे किसी भी पुलिस कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. धमाके के बाद चौकी में बिखरी राख से पता चलता है कि यहां धमाका हुआ है. विस्फोटक की तीव्रता कम होने के कारण चौकी को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. जांच के लिए पंजाब और हरियाणा पुलिस की टीमों ने राख के सैंपल FSL के लिए भेजे हैं. पुलिस ने कहा था कि कुत्तों ने यहां पर राख बिखेरी है.
बब्बर खालसा ग्रुप ने अपनी एक पोस्ट में लिखा है: “महान खालसा, बस अब वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह. आज सुबह करीब 4 बजे अजीमगढ़ चौकी (हरियाणा) में जो ग्रेनेड हमला हुआ, उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इन जालिमों को इसी तरह से जवाब दिया जाएगा. सिखों को गुलामी का एहसास होना चाहिए. बाकी हमारा ऐलान है, दिल्ली मजबूत होगी, सिख सिरों के साथ आ रहे हैं, जल्द ही हमसे मिलें.” साथ ही लिखा युद्धजारी है. अगली कार्रवाई के लिए प्रतीक्षा करें. भगवान खालसा को आशीर्वाद दें, भगवान खालिस्तान को दीर्घायु दें. DSP क्राइम ब्रांच सुशील प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
पंजाब में हो रहे अटैक
गौरतलब है कि पंजाब में लगातार ग्रेनेड अटैक से हमले हो रहे हैं. अब तक जालंधर, अमृतसर सहित कई इलाकों में पुलिस चौकियों और लोगों के घरों पर ग्रेनेड से हमले किए जा चुके हैं. हाल ही में जालंधर के भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रैनेड अटैक हुआ था. अब हरियाणा में भी इसी तरह की कोशिशें होने लगी हैं.
Location :
Kaithal,Kaithal,Haryana
First Published :
April 10, 2025, 11:07 IST