हरियाणा में दिवाली की रात आग का तांडव, 4 कारें और दुकान जलकर राख

3 weeks ago

चंडीगढ. हरियाणा में दिवाली की रात को कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. अंबाला और रेवाड़ी में कई मामले रिपोर्ट हुए हैं. अंबाला में दो जगह में आग लगी और कारें और ऑटो के अलावा, लाखों रुपये का सामान राख हो गया. रेवाड़ी जिले में भी दिवाली की रात को 6 जगह आग लगने के मामले सामने आए. वहीं, सोनीपत के गोहाना में भी एक दो जगह आतिशबाजी से आग लगने की घटनाएं हुई हैं. हालांकि, राहत की बात है कि इन घटनाओं में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ.

जानकारी के अनुसार, अंबाला शहर में पार्किंग में आग लग गई. इस दौरान चार कारें और एक ऑटो जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. फायर ऑफिसर तरसेम राणा ने बताया कि रामबाग के पार्किंग स्थल में गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली थी और इस दौरान दो दमकल गाड़ियां यहां पहुंची थी. उन्होंने बताया कि 4 कारें और एक ऑटो रिक्शा में आग लग गई थी.  उन्होंने बताय़ा कि अंबाला में गुरुवार को दिवाली के दिन 5-6 जगहों पर आग लगने की जानकारी मिली है.

इसी तरह, दिवाली की रात अंबाला में सेना नगर में क्रॉकरी मार्केट में एक दुकान में आग लग गई और फिर आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई. आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौक़े पर पहुंची थी और चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगर आग पर समय रहते काबू ना पाया गया होता तो पूरी क्रॉकरी मार्केट जल कर खाक हो जाती उधर, आग से  क्रॉकरी की दो मंजिला दुकान जलकर ख़ाक हो गई और लाखं का माल भी जल गया.

गोहाना में भी लगी आग

गोहाना शहर में भी आतिशबाजी छोड़ने से दो जगह आग लगने की घटना पेश आई. इसी तरह, रेवाड़ी में भी 5-6 जगहों पर दिवाली की रात को आग लगी. हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है और दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पाया है.

Tags: Car fire, Diwali, Diwali festival, Fire Department, Haryana latest news

FIRST PUBLISHED :

November 1, 2024, 09:21 IST

Read Full Article at Source