Last Updated:April 04, 2025, 13:10 IST
Hisar News: हिसार में कार मालिक प्रदीप ने मैकेनिक सतबीर को 200 मीटर तक बोनट पर घसीटा, घटना CCTV में कैद हुई. प्रदीप ने मरम्मत का बिल न देने पर नकली चाबी से कार चुराई. पुलिस जांच जारी है.

हिसार में हैरान करने वाला मामला.
हाइलाइट्स
मैकेनिक को 200 मीटर तक कार के बोनट पर घसीटा गया.घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया.हिसार. कार की रिपेयर करवाई और बिल बना पांच लाख रुपये. बिल ना देने पर मैकेनिक ने कार भी नहीं दी. बाद में गुस्साए मालिक ने उसकी नकली चाबी बना ली और फिर मैकेनिक को बोनट पर घसीटता हुआ ले गया. मामला हरियाणा के हिसार का है. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. पूरा मामला पहले चोरी और फिर सीनाजौरी जैसा है.
जानकारी के अनुसार, हिसार में एक कार मैकेनिक को गाड़ी के ड्राइवर ने 200 मीटर तक बोनट पर घसीटा. पहले ड्राइवर ने मैकेनिक को टक्कर मारी, जिससे वह बोनट पर गिर गया. यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. यह घटना 2 अप्रैल शाम करीब 4 बजे की है.
कार मैकेनिक सतबीर ने बताया कि आरोपी प्रदीप से उन्हें कार मरम्मत के पैसे लेने थे. वह ऑटो मार्केट में दुकान नंबर 64 के सामने अपने बेटे अनिल के साथ खड़े थे. तभी प्रदीप तेज गति से कार चलाते हुए आया और उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर से वह कार के बोनट पर गिर गए. सतबीर ने फोन पर बताया कि मॉडल टाउन के रहने वाले प्रदीप ने एक्सीडेंट हुई गाड़ी को उनके पास मरम्मत के लिए लाया था. इसमें करीब 5 लाख रुपए का काम हुआ था. प्रदीप ने पैसे देने का वादा किया था, लेकिन वह टालमटोल कर रहा था.
Haryana: हिसार में मैकेनिक को कार के बोनट पर घसीटा. रिपेयररिंग के बाद 5 लाख रुपये पैमेंट नहीं दे रहा था कार चालक. गुस्सा चालक ने नकली चाबी से कार भगाई.#haryana pic.twitter.com/Vwe0s5cj7v
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) April 4, 2025
पुलिस ने दर्ज किया केस
सतबीर ने बताया कि ऑटो मार्केट में आरोपी ने उन्हें कार से टक्कर मारी. वे चिल्लाए लेकिन आरोपी ने कार नहीं रोकी. करीब 200 मीटर तक उन्हें बोनट पर लटकाए रखा. फिर कट मारकर उन्हें गिरा दिया और मौके से फरार हो गया. घायल सतबीर को उनके बेटे ने उठाया और नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. उधर, आरोपी सेक्टर 14 से डुप्लीकेट चाबी से अपनी कार ले गया. सिटी थाना पुलिस ने कार चालक प्रदीप के खिलाफ धारा 125 और 281 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान हो गई है. उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
First Published :
April 04, 2025, 13:10 IST