Last Updated:December 05, 2025, 12:15 IST
Mahendergarh News: हरियाणा में सड़क हादसे में नगर पालिका के पूर्व में दो बार प्रधान रह चुके राजेंद्र सिंह लोढ़ा की मौत हो गई. रेवाड़ी में हुए हादसे में उनकी जान चली गई. नगर पालिका के पूर्व में दो बार प्रधान रह चुके राजेंद्र सिंह लोढ़ा राजस्थान से शादी से लौट रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए.
कनीना नगर पालिका के पूर्व में दो बार प्रधान रह चुके राजेंद्र सिंह लोढ़ा की रेवाड़ी में हुए सड़क हादसे में मौत.महेंद्रगढ़. हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना नगर पालिका के पूर्व में दो बार प्रधान रह चुके राजेंद्र सिंह लोढ़ा की रेवाड़ी में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. उनकी पुत्रवधु कनीना नगर पालिका की मौजूद चेयरपर्सन हैं. हादसा गुरुवार शाम को हुआ था, जब वे शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपनी कार से जा रहे थे.
कनीना नगर पालिका के पार्षद करीब 79 वर्षीय राजेंद्र सिंह लोढ़ा गुरुवार को रेवाड़ी से राजस्थान की ओर एक शादी समारोह में अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान एक बस ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं. उधर, दुर्घटना के बाद राजेंद्र सिंह लोढ़ा को रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां देर रात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आज उनका रेवाड़ी में पोस्टमार्टम किया जाएगा. जिसके बाद कनीना में उनका अंतिम संस्कार होगा.
घटना के बाद बाजार बंद
लोगों को जब इस घटना की जानकारी लगी तो कनीना कस्बा के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख शोक जताया. वहीं अनेक प्राइवेट शिक्षण संस्थान भी बंद रहे. राजेंद्र सिंह लोढ़ा वर्तमान में कनीना नगर पालिका के वार्ड 14 के पार्षद भी थे. उनकी पुत्रवधू डॉ. रिम्पी यादव वर्तमान में नगर पालिका की प्रधान हैं. उनके तीन बेटे हैं. जिनमें होशियार सिंह, सुभाष और जेपी लोढ़ा शामिल हैं. इनमें होशियार व सुभाष जीएल स्कूल के नाम से कनीना में निजी स्कूल चलाते हैं. वहीं जेपी वकील हैं.
तीन बार लड़ा विधानसभा चुनाव
राजेंद्र लोढ़ा ने तीन बार कनीना विधानसभा का चुनाव भी लड़ा, मगर विधायक नहीं बन पाए. उन्होंने चौधरी देवीलाल की समता पार्टी से 1991, आईएनएलडी से 1996 तथा बसपा से 1996 में एमएलए का चुनाव लड़ा. राजेंद्र लोढ़ा वर्ष 1987 से 1991 तथा बाद में 1995 से 2000 तक नगर पालिका कनीना के चेयरमैन भी रहे हैं. वहीं एक बार वे कनीना मार्केट कमेटी के चेयरमैन भी बने थे.
About the Author
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Location :
Mahendragarh,Haryana
First Published :
December 05, 2025, 11:54 IST

46 minutes ago
