Last Updated:April 11, 2025, 12:57 IST
हरियाणा के फतेहाबाद में तेज बारिश और बिजली गिरने से राधा की मौत हो गई और उसकी 13 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों खेत से लौटते समय पेड़ के नीचे खड़ी थीं.

हरियाणा के टोहना में बिजली गिरने से महिला की मौत.
हाइलाइट्स
हरियाणा में बिजली गिरने से महिला की मौत.13 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल.खेत से लौटते समय पेड़ के नीचे खड़ी थीं.परमजीत सिंह
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना विधानसभा के गांव नागला में एक दुखद घटना सामने आई है. 40 वर्षीय राधा और उसकी 13 वर्षीय बेटी खेत में चने इकट्ठा कर घर लौट रही थीं. अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ बिजली गरजने लगी. बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं. तभी पेड़ पर बिजली गिर गई, जिससे राधा की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना के बाद एंबुलेंस से दोनों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राधा को मृत घोषित कर दिया. बेटी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कल सुबह महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पति बोले-पेड़ के नीचे खड़ी थी दोनों
राधा के पति सुभाष ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी खेत में चने इकट्ठा कर रही थीं. मौसम खराब होता देख वे घर लौट रही थीं, लेकिन रास्ते में तेज बारिश आ गई. बारिश से बचने के लिए वे एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं, तभी बिजली गिरने से उनकी पत्नी की मौत हो गई और बेटी घायल हो गई.
घटना के बाद उनकी बेटी ने शोर मचाया, जिससे वे मौके पर पहुंचे और देखा कि राधा जमीन पर गिरी पड़ी थी. एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राधा को मृत घोषित कर दिया और बेटी को इलाज के लिए भर्ती कर लिया.गौरतलब है कि हरियाणा में बीती रात को भी मौसम खराब था और कई इलाकों में बारिश हुई है.
Location :
Tohana,Fatehabad,Haryana
First Published :
April 11, 2025, 12:57 IST