Last Updated:April 11, 2025, 06:20 IST
Hisar Accident: हिसार में दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे पर तेल टैंकर पलटने से पति-पत्नी की मौत हो गई. हादसे में कृष्ण और शकुंतला की मौके पर ही मृत्यु हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कृष्ण और उनकी पत्नी शकुंतला मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से हिसार आ रहे थे.
हाइलाइट्स
हिसार में तेल टैंकर पलटने से पति-पत्नी की मौत.हादसे में कृष्ण और शकुंतला की मौके पर ही मृत्यु.पुलिस मामले की जांच कर रही है.हिसार. हरियाणा के हिसार जिले में दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक भयंकर हादसा हुआ, जिसमें एक पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब एक तेल टैंकर उनकी मोटरसाइकिल पर पलट गया. हादसा इतना भयानक था कि पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पति का शरीर टैंकर के नीचे दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. शव के बचे हुए हिस्सों को कपड़े में लपेटकर ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार, हिसार के सात रोड निवासी कृष्ण और उनकी पत्नी शकुंतला मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से हिसार आ रहे थे. दोपहर बाद, जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायपुर चौक के पास पहुंचे, तो कृष्ण ने अचानक मोटरसाइकिल के ब्रेक लगा दिए. पीछे से आ रहे डीजल से भरे टैंकर ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन समय पर ब्रेक नहीं लगने के कारण टैंकर उनके ऊपर पलट गया. इस टक्कर में शकुंतला दूर जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्ण टैंकर के नीचे दब गया.
टैंकर को उठाने के लिए मौके पर तीन हाइड्रा बुलानी पड़ी और लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा किया जा सका. इसके बाद का दृश्य बहुत ही भयानक था. टैंकर हटाने पर देखा गया कि कृष्ण का शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था. उसका एक हाथ कटकर अलग हो गया था और बाकी शरीर टैंकर के नीचे दबा हुआ था. बड़ी मुश्किल से शव को समेटकर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.
ब्रैक ना लगने की वजह से हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टैंकर चालक ने मोटरसाइकिल सवारों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन समय पर ब्रेक नहीं लगने के कारण हादसा हो गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
First Published :
April 11, 2025, 06:20 IST