हिट एंड रनः 2 बहनों के इकलौते भाई सहित दो दोस्तों की मौत, खिड़की तोड़कर निकाला

1 week ago

Last Updated:April 10, 2025, 11:38 IST

Hisar Hit and Run: हरियाणा के हांसी के पास सड़क दुर्घटना में मंजीत और नवीन की मौत हो गई. दोनों दोस्त थे और कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करते थे. हादसा हांसी-तोशाम रोड पर हुआ. ट्रक ड्राइवर फरार है.

हिट एंड रनः 2 बहनों के इकलौते भाई सहित दो दोस्तों की मौत, खिड़की तोड़कर निकाला

हिसार हादसाः परिजनों के अनुसार, दोनों अच्छे दोस्त थे.

हाइलाइट्स

हरियाणा में हिट एंड रन में दो युवकों की मौत.हादसा हांसी-तोशाम रोड पर हुआ, ट्रक ड्राइवर फरार.मृतकों में मंजीत और नवीन शामिल, दोनों कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करते थे.

हांसी. हरियाणा के हिसार जिले के हांसी के पास एक बड़ी सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा बुधवार रात हांसी-तोशाम रोड पर हाजमपुर गांव के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी की खिड़कियों को तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला गया.मृतकों की पहचान हांसी के गांव ढाणा खुर्द निवासी 22 वर्षीय मंजीत और सिवानी के गांव घंगाला के 30 वर्षीय नवीन के रूप में हुई है. हिट एंड रन का यह मामला है.

परिजनों के अनुसार, दोनों अच्छे दोस्त थे और पिछले 6 महीने से हांसी में किराए पर एक दुकान लेकर कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम कर रहे थे. लेकिन दोनों को काम कुछ खास पसंद नहीं आ रहा था. बुधवार को नवीन दुकान का सामान लेकर अपने गांव घंगाला लौट रहा था.

परिजनों के अनुसार, नवीन खेती का काम करता था और दो बच्चों का पिता था, जिनमें एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं. नवीन के ससुर वीरभान ने बताया कि 2020 में उसकी शादी हांसी के पास के गांव पुट्ठी मंगल खां में हुई थी. वहीं, मंजीत दो बहनों का इकलौता भाई था और अविवाहित था. जांच अधिकारी के अनुसार, प्रथम दृष्टि में यह मामला ओवरटेक का लग रहा है. ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. शवों को हांसी के शव गृह में रखा गया है और उनका पोस्टमार्टम कल किया जाएगा.

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया

बोहल गांव के युवक राजसिंह ने बताया कि वह हांसी से अपने गांव जा रहा था, तभी उसने देखा कि रास्ते में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला और उन्हें अपनी गाड़ी में लेकर सामान्य अस्पताल हांसी पहुंचे, लेकिन यहां पर उनकी मौत हो गई. काफी देर तक युवक गाड़ी  फेंस रहे थे.

Location :

Hisar,Hisar,Haryana

First Published :

April 10, 2025, 11:38 IST

homeharyana

हिट एंड रनः 2 बहनों के इकलौते भाई सहित दो दोस्तों की मौत, खिड़की तोड़कर निकाला

Read Full Article at Source