हिमाचल प्रदेशः अस्पताल में महिला मरीज ने डॉक्टर को जड़े थप्पड़, FIR

3 hours ago

बिलासपुर.  हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल के एमसीएच केंद्र में  एक महिला डॉक्टर (Women Doctor) को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. महिला मरीज ने डॉक्टर पर हमला कर दिया. सोमवार को इस मामले पर काफी गहमागहमी देखने को मिली. अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.  आरोप है कि प्रसूति रोग विशेषज्ञ की ओपीडी (OPD) में एक महिला रोगी भीड़ को चीरती हुई आई और महिला डॉक्टर से भीड़ गई. इससे वहां पर माहौल तनावपूर्ण हो गया. साथ ही अन्य महिला रोगियों को भी परेशानी उठानी पड़ी .

जानकारी के अनुसार, महिला मरीज ने डॉक्टर को कुर्सी से भी गिराने का प्रयास किया. उस समय वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मी ने बचाव कर लिया. प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने इस बात की सूचना तुरंत अस्पताल प्रशासन को दी. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इस संबंध में पुलिस को सूचित किया. उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची  और आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया.

इस घटना के विरोध ने अस्पताल में चिकित्सकों ने करीब आधे घंटे तक ओपीडी को बंद रखा और इससे अन्य ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी परेशान होना पड़ा. बाद में चिकित्सकों ने पुलिस कार्रवाई होने के बाद फिर से ओपीडी को शुरू किया. क्षेत्रीय अस्पताल के कार्यकारी चिकित्सका अधीक्षक डॉ. सतीश शर्मा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रसूति रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में एक महिला रोगी ने दुर्व्यवहार और धक्का मुक्की की है.

डीएसपी जिला मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने महिला आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है

क्या है मामला

सोमवार को गायनी वार्ड की ओपीडी में एक महिला आई और कहा कि मेरी जांच पहले की जाए. हालांकि, महिला के पास कोई ओपीडी स्लीप नहीं थी. महिला डॉक्टर के समझाने के बाद भी वह नहीं मानी और डॉक्टर से बदतमीजी करने लगी. फिलहाल, महिला के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है.

Tags: Doctors strike, Junior Doctors Strike

FIRST PUBLISHED :

November 26, 2024, 07:01 IST

Read Full Article at Source