सोशल साइट्स पर फर्जी विज्ञापन से बचकर रहिये, बिहार में पकड़े गए 2 शातिर अपराधी

1 hour ago
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते एसडीपीओगिरफ्तार साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते एसडीपीओ

हाइलाइट्स

सोशल साइट्स पर फर्जी विज्ञापन देकर ठगी करनेवाले दो पकड़ाए. अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा, सात एटीएम कार्ड, मोबाइल बरामद.बरौली व मांझा थाने की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में की गई कार्रवाई. मांझा थाने के जगरनाथा और गुलाम टोला के रहनेवाले हैं दोनों अपराधी.

गोपालगंज. सोशल साइट्स पर फर्जी विज्ञापन देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करनेवाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये इन अपराधियों के पास से विभिन्न बैंकों के सात एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, सिमकार्ड समेत कई सामान बरामद किये गये हैं. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी बरौली थाना क्षेत्र के नवादा जीन बाबा के स्थान के पास से की गयी है.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मांझा थाने के जगरनाथा गांव निवासी प्रिंस कुमार और गुलाम टोला निवासी सोबराती आलम शामिल है. गोपालगंज पुलिस इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस का कहना है कि थाने पर शिकायत मिली थी कि साइबर अपराधी फर्जी विज्ञापन देकर लोगों से ठगी करने का धंधा कर रहे हैं और अकाउंट में पैसा मंगाकर ट्रांसफर कर रहे हैं.

पुलिस ने आगे बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने गंभीर से लिया और एसडीपीओ-टू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें बरौली व मांझा थाने की पुलिस टीम को शामिल किया गया. पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी कर दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. वहीं, इनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है कि इसके पहले किन-किन साइबर अपराध में शामिल हैं या नहीं, इसके अलावा इस गिरोह में कितने लोग शामिल हैं, पुलिस इसपर भी जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Tags: Cyber Crime, Cyber Crime News, Cyber Fraud, Cyber police

FIRST PUBLISHED :

November 26, 2024, 13:03 IST

Read Full Article at Source