1,74,316 युवाओं के लिए बड़ी खबर, कब आएंगे यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड?

2 hours ago

नई दिल्ली (UP Police Physical Test). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने पिछले हफ्ते यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जारी किया था. यूपी पुलिस कांस्टेबल सरकारी रिजल्ट में 174316 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. ये सभी अभ्यर्थी अब यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के अगले चरण यानी यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट के पात्र हैं. यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट कब होगा और इसके एडमिट कार्ड कब आएंगे, इसकी डिटेल्स uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने 2023 में यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर सरकारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके लिए फरवरी 2024 में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन यूपी पुलिस पेपर लीक हो जाने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था. इसके बाद 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच एक बार फिर से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी, जिसका सरकारी रिजल्ट पिछले हफ्ते आया था (UP Police Sarkari Result).

UP Police Physical Test Date: यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट कब होगा?
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा कई चरणों में होती है (UP Police Constable Recruitment). यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट देंगे. यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट दिसंबर 2024 या जनवरी 2025 में होगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में सफल अभ्‍यर्थी फ‍िजिकल टेस्‍ट की तैयारी शुरू कर सकते हैं. यूपी पुलिस फ‍िजिकल टेस्‍ट में असफल होने वाले अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा के अगले चरण में नहीं पहुंच पाएंगे. यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस में कौन बनेगा कांस्टेबल? सिर्फ लिखित परीक्षा में पास होना काफी नहीं

UP Police Physical Test Admit Card: अगले राउंड में क्या होगा?
पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में सफल 1,74,316 अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्‍नति बोर्ड ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके मुताबिक, शारीरिक मानक परीक्षण (PET) और दस्तावेज सत्यापन (DV) का काम दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में शुरू किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए ऑफिशियल अपडेट का फिलहाल इंतजार करना होगा.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्‍नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड 2024 से जुड़े अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- घर बैठे मिल जाएगी जॉब, ऑफिस जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, लाखों में होगी कमाई

Tags: Admit Card, Constable recruitment, Sarkari Result, UP police, UP Police Exam

FIRST PUBLISHED :

November 26, 2024, 13:26 IST

Read Full Article at Source