10 दिन में ही विधवा हो गई इस दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी, ये तस्वीरें देखकर रो रहा पूरा खेल जगत

7 hours ago

Liverpools Portuguese forward Diogo Jota Accident: "हर नफ्स को मौत का मजा चखना है", यानी हर जानदार को एक दिन मरना है और यह हकीकत हर इंसान की जिंदगी की एक सच्चाई है. लेकिन यह किसी को नहीं पता कि मौत कब, कैसे और कहां दस्तक देगी. कई बार मौत का मंजर इतना खौफनाक और हैरतअंगेज होता है कि उसे लफ्जों में बयान करना मुश्किल हो जाता है. अब इसी तरह का मामला से सामने आया है, जहां शादी के महज 10 दिन बाद ही एक मशहूर खिलाड़ी की मौत हो गई. लिवरपूल के पुर्तगाली फॉरवर्ड प्लेयर डिओगो जोटा की गुरुवार सुबह स्पेन के ज़मोरा के पास एक खौफनाक सड़क हादसे में मौत हो गई.

वे अपनी पत्नी रूते कार्डोसो और तीन बच्चों को पीछे छोड़ गए हैं. डिओगो और रूते की मुलाकात टीनएज में हुई थी. लेकिन दोनों ने इसी साल 22 जून को शादी की थी. उन्होंने अपने बच्चों के साथ यह खास दिन सेलिब्रेट किया था. हादसे से ठीक पहले रूते कार्डोसो ने अपनी शादी का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो इंटरनेट पर वायरल है.

रूटे कार्डसो कौन हैं? 
वे डिओगो जोटा की हाई स्कूल की फ्रेंड हैं और पिछले कई सालों से रिश्ते में थे. उन्होंने 22 जून 2025 को पोर्टो में गुप्त तरीके से शादी की थी. हालांकि, उन्होंने 2013 में डेटिंग शुरू की, जब जोटा अपना करियर बना रहे थे. जब वे पाकोस डे फरेरा से एफसी पोर्टो, फिर वॉल्वरहैम्प्टन और लिवरपूल में शिफ्ट हुए तो रूट भी उनके साथ जुड़ गईं. जोटा के शुरुआती करियर के दौरान यानी जब वे फुटबॉल पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, तब रूट कार्डसो ने घर की आग को जलाए रखने, बच्चों की परवरिश करने और सामान्य स्थिति बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई, जबकि बाकी जिंदगी मैदान पर सपनों का पीछा करता रहा.

fallback

बचपन का दोस्त बनीं हमसफर
उनका रिश्ता बचपन की यादों और साझा शुरूआतों की बुनियाद पर बना था, न कि क्यूरेटेड इंस्टाग्राम पलों पर. फिर भी रूट कभी-कभी फैंस को अपने जीवन की झलक दिखाते थे. समुद्र तट पर सैर करते थे, हवाई अड्डे पर सेल्फी लेते थे या मैच के दिनों में चीयर करते थे. वहीं, अगस्त 2020 में उन्होंने घोषणा की कि वे अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि उनके पहले बच्चे ने दुनिया में कदम में रख दिया है. उन्होंने ऐलान किया फरवरी 2021 में किया था. इसके बाद  उनका दूसरा बच्चा मार्च 2023 में आया. जबकि तीसरा बच्चा 2024 में दुनिया में कदम रखा.

fallback

कैसे हुआ हादसा?
लेकिन, उनकी शादी के ठीक दस दिन बाद 3 जुलाई, 2025 को सब कुछ बिखर गया. डिओगो और उनके भाई आंद्रे एक लेम्बोर्गिनी से कहीं जा रहे थे. तभी लेम्बोर्गिनी का टायर फट गया, जिससे कार सड़क से नीचे उतर गई और आग लग गई. इस दर्दनाक घटना में दोनों की मौत हो गई.

Read Full Article at Source