Last Updated:November 28, 2025, 19:49 IST
London Tour : रियल एस्टेट कंपनी कासाग्रैंड ने अपने 1,000 कर्मचारियों को लंदन घुमाने के लिए टूर पैकेज प्लान किया है. कंपनी ने कहा है कि इससे कर्मचारियों के साथ जुड़ाव में आसानी होती है.
चेन्नई की कंपनी ने अपने कर्मचारियों को लंदन घुमाने का प्लान बनाया है.नई दिल्ली. अपने कर्मचारियों पर तोहफे बरसाने वाली कंपनियों के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा. अब हम एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने कर्मचारियों को विदेश की सैर कराती है. इसके एम्पलॉयी अब तक कई देशों का सैर-सपाटा कर चुके हैं और अब एक हफ्ते के लिए लंदन की सैर करने जा रहे हैं. कंपनी ने ऐलान किया है कि उसके 1,000 कर्मचारियों को जल्द ही हफ्ते भर के लिए लंदन घुमाने ले जाया जाएगा. इस ट्रिप का पूरा खर्चा कंपनी ही उठाएगी.
चेन्नई स्थित रियल एस्टेट कंपनी कासाग्रांड (Casagrand) ने ऐलान किया है कि सालाना रिवार्ड प्रोग्राम प्रॉफिट शेयर बोनांजा के तहत भारत और दुबई के 1,000 कर्मचारियों को हफ्तेभर के लिए लंदन घुमाने ले जाया जाएगा. कंपनी ने बताया यह रिवार्ड प्रोग्राम पिछले कई साल से चल रहा है और अब तक 6,000 से भी ज्यादा कर्मचारियों को सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, दुबई, स्पेन सहित दुनिया के कई देशों में घुमाने के लिए ले जा चुके हैं. कंपनी का कहना है कि इससे कर्मचारियों को कंपनी के साथ जुड़ने में मदद मिलती है.
कंपनी के ग्रोथ में कर्मचारी का
कंपनी ने बताया कि इस पहल का मकसद कर्मचारियों के साथ जुड़ाव सुनिश्चित करना है. इसकी शुरुआत के बाद से अब लेवल काफी बढ़ गया है. कंपनी की सफलता भी कर्मचारियों के अथक मेहनत का ही परिणाम है. लिहाजा कर्मचारियों और कंपनी को साथ मिलकर इसका जश्न मनाना चाहिए. कासाग्रैंड ने बताया कि भारत और दुबई में स्थित कर्मचारियों को लंदन की यात्रा का अनुभव दिया जा रहा है. इसका मकसद कर्मचारियों को वहां की विरासत और सांस्कृतिक माहौल का अनुभव करना है. इस बार 1,000 कर्मचारियों को कई समूहों में यात्रा कराई जाएगी.
किन-किन जगहों की करेंगे सैर
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 1,000 कर्मचारियों को विंडसर कैसल का ऑडियो-गाइडेड टूर, कैम्बडन की गजियों और बाजारों, इंटरकॉन्टिनेंटल लंदन में एक आलीशन डिनर कराया जाएगा. कंपनी ने बताया कि कर्मचारियों को सेंट पॉल्स कैथेड्रल, लंदन ब्रिज, बिग बेन, बकिंघम पैलेस, पिकाडिली सर्कस और ट्राफलगर स्क्वायर जैसी कई मशहूर जगहों पर घुमाया जाएगा. इसके बाद मैडम तुसाद म्यूजियम की सैर कराई जाएगी और टेम्स नदी पर क्रूज की यात्रा के साथ टूर समाप्त हो जाएगा.
हर साल होता है सेलिब्रेशन
कासाग्रैंड के फाउंडर और एमडी अरुण एम का कहना है कि कर्मचारियों के साथ हर साल इसी तरह का सेलिब्रेशन किया जाता है. हमारी टीम ही कंपनी की असली आत्मा हैं, जो साथ हंसने, खुशी मनाने और गम भुलाने में काम आते हैं. हमें अपनी कंपनी के इस कल्चर पर गर्व है. उन्होंने कहा कि हम कमाई को आपस में बांटने में यकीन करते हैं. हमारी इस योजना के तहत कई कर्मचारियों ने पहली बार विदेश की यात्रा की है. इससे हम देखते हैं कि लोगों के सपने पूरे हो रहे और हम इस ट्रेडिशन को आगे भी बढ़ाएंगे.
कैसे पूरी होगी यात्रा
कंपनी ने बताया कि इस ट्रिप के लिए महीनों से तैयारी की जाती है और बड़ी एयरलाइंस के जरिये सभी की टिकट बुक कराते हैं. हमारी कोशिश होती है कि सभी कर्मचारियों को एकसाथ यात्रा कराई जाए और एकसाथ ठहराया जाए, ताकि सभी को सेम हॉस्पिटैलिटी मिल सके. इस रियल एस्टेट कंपनी को साल 2003 में स्थापित किया गया था और 2 दशक के लंबे सफर में 160 से ज्यादा प्रोजेक्ट को पूरा किया जा चुका है. कंपनी ने अब तक 5.3 वर्गफुट में आवासीय योजनाओं को पूरा किया है.
About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 28, 2025, 19:49 IST

47 minutes ago
