Israel Iran Confict: ईरान में सरकार से बगावत और गृह युद्ध के हालातों के बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू ने क्षेत्रीय शांति को लेकर बड़ा बयान दिया है. नेतन्याहू ने कहा है कि अगर खामेनेई के वर्चस्व वाली मौजूदा ईरान सरकार गिर जाती है, तो ईरान और इजरायल एक बार फिर पहले की तरह साझेदार और दोस्त बन सकते हैं. आपको बताते चलें कि ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी है. अमेरिका ईरानी प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रहा है. इजरायल ने पिछले साल ईरान पर बहुत तगड़ा हवाई हमला किया था. क्या आप जानते हैं कि ईरान और इजराइल के बीच कभी दोस्ती थी लेकिन 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद संबंध बिगड़ गए.
इजरायल चाहता क्या है?
इजरायल का मकसद एकदम साफ और क्लियर है. वो ये कि ईरान को किसी भी हाल में दुनिया का 10वां न्यूक्लियर वेपन कंट्री यानी परमाणु शक्ति वाला देश नहीं बनने देना है. आपको बताते चलें कि पिछले साल इजरायल ने अपनी सैन्य कार्रवाई के दौरान न सिर्फ ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए बल्कि 9 वैज्ञानिकों को भी मार गिराया था.

4 hours ago
