11 दिन में 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, करें यह काम

1 week ago

देहरादून: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा इस साल 10 मई 2024 से शुरू हो रही है. जिसके लिए पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इस साल चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्री काफी ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद 25 अप्रैल तक कुल 15 लाख 12 हजार 993 श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

जबकि बीते वर्ष चारधाम यात्रा में 54.82 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू किया था. पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 11 दिनों में 15 लाख 12 हजार 993 यात्रियों ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

इसमें केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा 5,21,052, बदरीनाथ धाम के लिए 4,36,688, गंगोत्री धाम के लिए 2,77,901, यमुनोत्री धाम के लिए 2,53,883 जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 23,469 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सरकार को उम्मीद है कि इस बार भी चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालु नया रिकॉर्ड बनाएंगे.

हेल्थ चेकअप होती है प्रियोरिटी
चार धाम यात्रा के दौरान हेल्थ डिपार्टमेंट काफी सजग रहता है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले श्रद्धालुओं का हेल्थ चेकअप करवाया जाता है. अगर उन्हें सांस लेने में दिक्कत है या उनसे चढ़ाई नहीं होती, तो ऐसे लोगों का एप्लिकेशन रिजेक्ट कर दिया जाता है.

चार धाम यात्रा के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
बदरीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. इसके साथ ही श्रद्धालु मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand से भी पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा पंजीकरण का एक और विकल्प व्हाट्सअप नंबर 8394833833 पर यात्रा टाइप कर पंजीकरण हो सकता है. टोल फ्री नंबर 01351364 नंबर पर भी पंजीकरण की सुविधा दी गई है.

.

Tags: Chardham Yatra, Uttrakhand

FIRST PUBLISHED :

April 26, 2024, 13:05 IST

Read Full Article at Source