120 मिनट, 150 सवाल, अगस्त में है UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, शुरू करें तैयारी

1 month ago

नई दिल्ली (UP Police Constable Re Exam 2024). यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) अगस्त में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन करेगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़ा हर अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन पहले फरवरी में किया गया था.

उस समय यूपी पुलिस पेपर लीक हो जाने की वजह से इसे रद्द करना पड़ा था (UP Police Paper Leak). तब यूपी सरकार ने 6 महीने के अंदर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित करवाने का आदेश दिया था. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को होगा (UP Police Bharti Exam 2024). यह परीक्षा हर दिन दो शिफ्ट में होगी. इसके लिए पूरे उत्तर प्रदेश में कई परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

UP Police Constable Exam Admit Card 2024: क्या नए एडमिट कार्ड जारी होंगे?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 60,244 योग्य अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी देगा. फरवरी 2024 में इस परीक्षा के लिए 50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 15 लाख महिलाएं थीं. अब इन सभी अभ्यर्थियों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड फिर से जारी किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से 1 हफ्ते पहले एडमिट कार्ड uppbpb.gov.in पर रिलीज किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- 13 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए बड़ी खबर, जल्द शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग

UP Police Constable Exam Admit Card: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड करने होंगे. आप इसके स्टेप्स अभी से नोट कर सकते हैं-

1- यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.

2- वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा.

3- वहां मांगी गई डिटेल (रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ) सबमिट करनी होगी.

4- इतना करते ही यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम एडमिट कार्ड 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएंगे. उसे डाउनलोड कर उसमें दर्ज डिटेल्स चेक कर लें. फिर प्रिंटआउट भी निकाल लें.

यह भी पढ़ें- ‘मैं उनमें से एक हो सकती थी..’ पूर्व IAS ने बयां किया कोचिंग के दिनों का अनुभव

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पैटर्न क्या है?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा. प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के 150 सवाल प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा. दोनों राउंड में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन करवाना होगा. सभी चरणों में सफल युवाओं को रिक्त पदों पर उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- 170 शहरों में होगी कैट परीक्षा, बदल गए कई नियम, बढ़ गई रजिस्ट्रेशन फीस, चेक करें हर डिटेल

Tags: Constable recruitment, UP news, UP police, UP Police Exam

FIRST PUBLISHED :

July 29, 2024, 17:06 IST

Read Full Article at Source