Last Updated:March 17, 2025, 20:43 IST
रायसीना डायलॉग में शामिल हुए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत को परमानेंट सीट देने का समर्थन किया. साथ ही भारत के साथ दोस्ती की जमकर तारीफ की. इस...और पढ़ें

पीएम मोदी न्यूजीलैंड के पीएम को लेकर गुरद्वारा रकाबगंज गए.
हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड के पीएम ने UNSC में भारत की स्थायी सीट का समर्थन किया.पीएम मोदी और न्यूजीलैंड के पीएम ने गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेका.दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया.न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सीट देने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि 1945 का समय अब नहीं रहा और दुनिया को बदलते हुए देखना होगा. नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग में बोलते हुए लक्सन ने भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बढ़ते व्यापार और कारोबार पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के मजबूत होने से दुनिया के साथ रिश्ता काफी बदल गया है.
लक्सन ने बताया कि कैसे न्यूज़ीलैंड में भारतीय मूल के लोग 200 साल से भी ज़्यादा समय से रह रहे हैं. वहां की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं. उन्होंने ‘किवी-इंडियन’ समुदाय को न्यूज़ीलैंड के समाज का अभिन्न हिस्सा बताया. न्यूजीलैंड के पीएम कहा कि ऑकलैंड, जो न्यूज़ीलैंड का सबसे बड़ा शहर है, वहां की 11% आबादी भारतीय मूल के लोगों की है. लक्सन अपने साथ भारतीय मूल के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी नई दिल्ली लाए हैं. इसमें सांसद, उद्योगपति, क्रिकेट खिलाड़ी और एक ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर शामिल हैं, जिन्होंने दुनिया भर में महिलाओं के लिए निवेश के नए रास्ते खोले हैं.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब पहुंचे और मत्था टेका।
(वीडियो: डीडी) pic.twitter.com/dnx6fh01fw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2025
कई मुद्दों पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्सन का दिल्ली में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लक्सन जैसे युवा और ऊर्जावान नेता का रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि होना ख़ुशी की बात है. मोदी और लक्सन ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत-न्यूज़ीलैंड संबंधों से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की ज़रूरत पर ज़ोर दिया. उन्होंने 2019 में क्राइस्टचर्च और 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है.
गुरुद्वारा लेकर पहुंचे पीएम मोदी
देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री को लेकर गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे. दोनों ने वहां मत्था टेका. गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब ऐतिहासिक सिख गुरुद्वारा है, जो सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से संबंधित है. प्रधानमंत्री मोदी किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब ले जाते हैं, तो यह सिख समुदाय और भारत की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सम्मान का प्रतीक है.
दिल्ली के मंत्री हुए गदगद
यही वजह है कि पीएम मोदी के गुरुद्वारा पहुंचते ही दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्स पर लिखा, हमें बहुत गर्व महसूस हुआ जब प्रधानमंत्री मोदी जी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेका. पीएम मोदी ने सिखों के बलिदान और सेवा के गौरवशाली इतिहास को साझा किया, हमारी विरासत को गरिमा के साथ प्रदर्शित किया. आपातकाल के विरोध प्रदर्शनों के दौरान पगड़ी पहनने को याद किया, जो सिख पहचान के प्रति उनके गहरे सम्मान का प्रतीक था. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री को गुरुद्वारे में लाकर पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया कि न्यूजीलैंड में सिखों को जब भी देखा या सुना जाएगा सर्वोच्च सम्मान मिलेगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 17, 2025, 20:43 IST