पाकिस्‍तान ने BSF जवान पीके साहू को वापस लौटाया, भारत के एक्‍शन से डरा दुश्‍मन

5 hours ago

Live now

Last Updated:May 14, 2025, 11:27 IST

India-Pakistan News Live: पहलगाम में बर्बर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान में मौजूद आतंकियों के ठिकानों का टारगेट करते हुए एयर स्‍ट्राइक किया था. बहावलपुर से लेकर मुदिरके तक में स्थित आतंकी ट्रेनिंग कै...और पढ़ें

पाकिस्‍तान ने BSF जवान पीके साहू को वापस लौटाया, भारत के एक्‍शन से डरा दुश्‍मन

India-Pakistan News Live Updates: भारत और पाकिस्‍तान के DGMO डी-एस्केलेशन प्‍लान पर आगे बढ़ेंगे. (फोटो: पीटीआई/फाइल)

India-Pakistan News Live Updates: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत ने आतंकवादियों और उसके पनाहगार पाकिस्‍तान को करारा जवाब दिया. भारत ने सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों और उनके ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाया था. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्‍तान ने भारत के सैन्‍य ठिकानों को टारगेट करना शुरू कर दिया था. भारत ने दुश्‍मनों के हर मंसूबे को नाकाम कर दिया. इसके साथ ही पाकिस्‍तान के सैन्‍य ठिकानों को टारगेट करना शुरू किया और एयरबेस समेत अन्‍य ठिकानों को व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचाया. भारत के प्रचंड रूप को देखकर पाकिस्‍तान दहशत में आ गया और सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा. इसके साथ ही बॉर्डर पर अप्रैल से पहले की स्थिति बहाल करने पर भी चर्चा होने लगी. अब भारत और पाकिस्‍तान के डीजीएमओ बुधवार को डी-एस्‍कलेशन प्‍लान साझा करेंगे. इसके बाद आगे कदम उठाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, भारत और पाकिस्तान बुधवार तक सीमा पर तैनात सैनिकों की तैनाती कम करने के तौर-तरीकों पर योजनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं. इसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तैनात सैनिकों और सैन्‍य साजो-सामान को दोनों पक्षों की अग्रिम सुरक्षा चौकी से अप्रैल से पहले के स्थानों पर ले जाना शामिल है. सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच दूसरे दौर की वार्ता में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी. किसी भी प्रकार के एयर वॉयलेशन पर रोक लगाने पर भी चर्चा की गई. साथ ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान और एक पाकिस्तानी रेंजर के आदान-प्रदान पर भी चर्चा की गई, जो अनजाने में एक-दूसरे के क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे.

इन बातों पर सहमति

सेना के अनुसार, डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने सोमवार शाम 5 बजे अपने पाकिस्तानी समकक्ष मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला से बात की थी. शनिवार के बाद से यह उनकी दूसरी बातचीत थी, जब उन्होंने सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति जताई थी. इस दौरान यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करेंगे. सेना के बयान में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस प्रतिबद्धता को जारी रखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई कि दोनों पक्षों को एक भी गोली नहीं चलानी चाहिए या एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करनी चाहिए.

India-Pakistan News Live: पीएम आवास पर सीसीएस की बैठक शुरू

भारत-पाकिस्‍तान सीजफायर: पाकिस्‍तान के साथ सीजफायर के बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी यानी सीसीएस की पहली बार बैठक हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में यह बैठक हो रही है. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस अहम बैठक में मौजूद हैं.

India-Pakistan News Live: पाकिस्‍तानी सिम के इस्‍तेमाल पर रोक

भारत-पाकिस्‍तान सीजफायर: राजस्थान के जैसलमेर और श्री गंगानगर में पाकिस्तान की सिम के उपयोग पर रोक लगाई है. दोनों जिलों में बॉर्डर के करीब चार किलोमीटर अंदर तक पाकिस्तान के मोबाइल टावरों का सिग्नल आता है. इससे जासूसी की आशंका है. भारत-पाक में जंग से पहले पाकिस्तान ने बॉर्डर के पास अपने मोबाइल टावरों की क्षमता‌ बढा थी, जिससे भारतीय सीमा में नेटवर्क काम कर सके जिसका इस्तेमाल जासूसी के लिए कर सके.

India-Pakistan News Live: तुर्की और अजरबैजान के बहिष्‍कार की अपील

भारत-पाकिस्‍तान सीजफायर: कैट ने व्यापारियों और आम लोगों से तुर्की और अज़रबैजान की यात्राओं का बहिष्कार करने का आह्वान किया है. देशभर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) चीन, तुर्की और अज़रबेजान द्वारा पाकिस्तान का खुला समर्थन करने पर देश भर के व्यापारियों एवं लोगों से आवाहन किया है कि वो तुर्की तथा अज़रबैजान की यात्राओं का पूर्ण बहिष्कार करें और इन दोनों देशों द्वारा भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान का समर्थन करने पर करारा जवाब दें.

India-Pakistan News Live: कांग्रेस ने बुलाई अहम बैठक

भारत-पाकिस्‍तान सीजफायर: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च किया गया. इसकी धमक से पाकिस्‍तान की हौसले पस्‍त हो गया. टेरर कैंप और एयरबेस पर हमले के बाद तो पाकिस्‍तान के होश ही उड़ गए. उसके बाद अब सीजफायर और डी-एस्‍कलेशन पर बातचीत चल रही है, ताकि माहौल का सामान्‍य किया जा सके. इस बीच कांग्रेस ने अहम बैठक बुलाई है. इसमें देश के मौजूदा हालातों पर चर्चा होगी.

India-Pakistan News Live: डीजीएमओ आज साझा करेंगे डी-एस्‍कलेशन प्‍लान

भारत-पाकिस्‍तान सीजफायर: भारत और पाकिस्‍तान के डीजीएमओ आज यानी बुधवार 14 अप्रैल 2025 को डी-एस्‍कलेशन प्‍लान एक्‍सचेंज करेंगे. इसमें बॉर्डर की अग्रिम चौकियों से जवानों और सैन्‍य साजो-सामान को हटाने के तौर-तरीकों का उल्‍लेख होगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्‍तान घुटनों पर आ गया है.

India-Pakistan News Live: आज भारत-पाकिस्‍तान डीजीएमओ के बीच अहम मुलाकात

भारत-पाकिस्‍तान सीजफायर: पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्‍तान में मौजूद कई आतंकवादी ठिकानों को नेस्‍तनाबूद कर दिया. पाकिस्‍तानी एयरबेस को भी टारगेट किया गया. इसके बाद पाकिस्‍तान घुटनों पर आ गया और सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पाकिस्‍तान ने BSF जवान पीके साहू को वापस लौटाया, भारत के एक्‍शन से डरा दुश्‍मन

Read Full Article at Source