Agency:एजेंसियां
Last Updated:July 10, 2025, 05:50 IST
IMD Weather Today LIVE: मानसून देशभर में सक्रिय हो गया है. इसकी तीव्रता कहीं कम तो कहीं ज्यादा देखी जा रही है. मौसम विभाग ने (IMD) ने कई राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है.

IMD Weather Today: दिल्ली और आसपास के इलाकों में धुआंधार बारिश हुई है. इंडिया गेट पर लोग बारिश की बूंदों का लुत्फ लेने पहुंचे. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश के बाद उमसी वाली गर्मी से राहतकई इलाकों में अभी हो रही है बूंदाबांदी, आज भी बारिश की है संभावनाछत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि के लिए तेज बारिश का अलर्टIMD Weather Today LIVE: देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का माहौल बन रहा था, पर काले-काले बादल बरस नहीं रहे थे. किसी हिस्से में छिटपुट बारिश हो जा रही थी, जिस वजह से उमस वाली गर्मी काफी बढ़ गई थी. एसी, कूलर या फिर पंखा से दूर हटते ही लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे थे. मौसम विभाग की ओर से बार-बार बारिश होने की संभावना जताने के बाद भी बादल के न बरसने से IMD के पूर्वानुमानों से भी मन डिगने लगा था, लेकिन बुधवार 9 जुलाई 2025 की शाम को दिल्ली-एनसीआर वालों के मन की मुराद पूरी हो गई. तेज हवा के साथ जोरदार बारिश ने दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों को तरबतर कर दिया. मूसलाधार बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि, बारिश की वजह से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जलभराव और भीषण जाम की समस्या सामने आई. दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा जैसे राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi