Linda Yaccarino: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का यूज काफी संख्या में लोग करते हैं. इसके जरिए लोग अपनी बात अपने से संबंधित लोगों के बीच में पहुंचाते हैं. एक्स के मालिक एलन मस्क के जीवन में काफी ज्यादा हलचल मची है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मस्क के बीच अनबन चल रही है. वहीं अब एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि कंपनी के ग्रोक चैटबॉट के जरिए दिए गए जवाब में यहूदी विरोधी बातें कही थी. जिसके बाद ही उनका इस्तीफा सामने आया है. बात ये भी चल रही है कि मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी एक्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI में मर्ज कर दिया है. जिसके बाद नई कंपनी में उनकी भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए थे.
एक्स के जरिए की इस्तीफे की घोषणा
अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा कि दो अविश्वसनीय वर्षों के बाद, मैंने एक के सीईओ पद से हटने का फैसला किया है. जब एलन मस्क और मैंने पहली बार X के लिए उनके विज़न के बारे में बात की, तो मुझे पता था कि इस कंपनी के असाधारण मिशन को पूरा करना मेरे लिए जीवन भर का एक सुनहरा अवसर होगा. मैं उनका बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने, कंपनी का कायाकल्प करने और X को एवरीथिंग ऐप में बदलने की जिम्मेदारी सौंपी.
मुझे X टीम पर बहुत गर्व है, हमने मिलकर जो ऐतिहासिक व्यावसायिक बदलाव हासिल किया है, वह उल्लेखनीय से कम नहीं है. हमने अपने उपयोगकर्ताओं, खासकर बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और विज्ञापनदाताओं का विश्वास बहाल करने के लिए ज़रूरी शुरुआती महत्वपूर्ण काम से शुरुआत की. इस टीम ने कम्युनिटी नोट्स और जल्द ही X मनी जैसे अभूतपूर्व नवाचारों से लेकर सबसे प्रतिष्ठित आवाज़ों और सामग्री को प्लेटफ़ॉर्म पर लाने तक अथक परिश्रम किया है. सबसे अच्छा अभी आना बाकी है क्योंकि X Ai के साथ एक नए अध्याय में प्रवेश कर रहा है.
X वास्तव में सभी आवाज़ों के लिए एक डिजिटल टाउन स्क्वायर और दुनिया का सबसे शक्तिशाली सांस्कृतिक संकेत है. हम अपने उपयोगकर्ताओं, व्यावसायिक साझेदारों और दुनिया की सबसे इनोवेटिव टीम के सहयोग के बिना यह मुकाम हासिल नहीं कर पाते. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि आप जैसे-जैसे दुनिया बदलते रहेंगे, मैं आप सभी का उत्साहवर्धन करती रहूंगी और हमेशा की तरह, मैं आपसे एक्स पर मिलूंगी.