आत्मा निकलते देखना चाहता था…वीडियो गेम बनाकर की फैमिली की हत्या, फिर जलाए शव

3 hours ago

Last Updated:May 14, 2025, 11:24 IST

Kerala: कैडेल जीनसन राजा को अपने माता-पिता, बहन और मौसी की नृशंस हत्या के सात साल बाद उम्रकैद की सजा मिली. कोर्ट ने मानसिक बीमारी का दावा खारिज कर इसे एक सोची-समझी खौफनाक साजिश बताया.

आत्मा निकलते देखना चाहता था…वीडियो गेम बनाकर की फैमिली की हत्या, फिर जलाए शव

प्रतीकात्मक तस्वीर

हाइलाइट्स

हत्यारे कैडेल ने परिवार के चार सदस्यों की हत्या की.हत्या के बाद शव जलाए, आरोपी को उम्रकैद मिली.कोर्ट ने मानसिक बीमारी का दावा पूरी तरह खारिज किया.

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में साल 2017 में अपने ही माता-पिता, बहन और मौसी की बेरहमी से हत्या करने वाले कैडेल जीनसन राजा को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. जिला अतिरिक्त सत्र न्यायालय-VI ने मंगलवार को यह फैसला सुनाते हुए कहा कि 35 वर्षीय कैडेल को अब जिंदगीभर जेल में रहना होगा. अदालत ने उस पर 15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जो पीड़ितों के रिश्तेदार जोस सुंदरम को देने का आदेश दिया गया है.

एक-एक कर चार हत्याएं, फिर जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश
यह वारदात अप्रैल 2017 में तीन दिनों के भीतर अंजाम दी गई थी. कैडेल ने पहले अपने माता-पिता और बहन को अपने कमरे में बुलाकर कहा कि वह उन्हें खुद का बनाया हुआ वीडियो गेम दिखाना चाहता है. जब वे अंदर आए, तो उसने पहले से खरीदी हुई एक बड़ी धारदार तलवार (मछेती) से तीनों की हत्या कर दी. दो दिन तक निचले मंज़िल पर रहने वाली उसकी मौसी को कुछ पता नहीं चला, क्योंकि उनकी आंखें ठीक से नहीं देख पाती थीं. बाद में उसने उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया.

आग लगाकर भागा चेन्नई, फिर खुद ही लौट आया
हत्या के बाद कैडेल ने घर में आग लगा दी ताकि शव जल जाएं और पुलिस को सबूत न मिलें. लेकिन आग पर काबू नहीं रहा और वह डर कर वहां से भाग निकला. वह करीब 800 किलोमीटर दूर चेन्नई पहुंच गया. वहीं टीवी पर चल रही खबरें देखकर उसे अहसास हुआ कि मामला अब तूल पकड़ चुका है. इसके बाद वह खुद ही तिरुवनंतपुरम वापस लौट आया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

‘आत्मिक प्रयोग’ का बहाना, लेकिन कोर्ट ने नहीं माना
कैडेल ने शुरुआत में दावा किया था कि वह ‘एस्ट्रल प्रोजेक्शन’ यानी आत्मा को शरीर से बाहर निकालने का प्रयोग कर रहा था. उसने कहा कि वह देखना चाहता था कि मरने के बाद आत्माएं कैसे शरीर छोड़ती हैं. लेकिन पुलिस और डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि यह सिर्फ एक बहाना था. वह मानसिक रूप से पूरी तरह ठीक था और यह सब उसने पूरी योजना के तहत किया था.

ऑनलाइन वीडियो से ली प्रेरणा, हत्या की बनाई थी डमी प्रैक्टिस बॉडी
जांच में सामने आया कि कैडेल ने यूट्यूब पर गला काटने और हत्या के वीडियो देखे थे. उसने गूगल पर भी हत्या से जुड़े तरीके सर्च किए थे. यहां तक कि उसने अपने माता-पिता जैसे डमी बनाकर पहले से हत्या की प्रैक्टिस भी की थी. ये डमी बाद में जले हुए हाल में घर से बरामद हुए. पुलिस की साइबर सेल को उसके लैपटॉप से यह सब सबूत मिले.

मानसिक बीमारी की दलील खारिज, कोर्ट बोला- पूरी प्लानिंग के साथ किया मर्डर
मुकदमे के दौरान कैडेल ने कोर्ट में दावा किया कि वह स्किजोफ्रेनिया (मानसिक बीमारी) से ग्रसित है और उसे इलाज की जरूरत है. लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में साफ आया कि वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ था. कोर्ट ने माना कि उसने सब कुछ सोच-समझकर, महीनों की तैयारी के बाद किया और मानसिक बीमारी की दलील सिर्फ सजा से बचने का एक तरीका थी.

घर में अकेलापन और परिवार से नाराजगी बना हत्या की वजह
प्रॉसिक्यूशन ने बताया कि कैडेल विदेश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई अधूरी छोड़कर 2009 में वापस आ गया था. इसके बाद वह घर में अकेलापन महसूस करता था और अपने परिवार से धीरे-धीरे नफरत करने लगा. उसे लगता था कि उसके माता-पिता उसकी इच्छा के मुताबिक उसे जीने नहीं दे रहे थे. उसे दोस्तों से मिलने की आजादी नहीं मिल रही थी और उसके पिता की जीवनशैली भी उसे पसंद नहीं थी.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

आत्मा निकलते देखना चाहता था…वीडियो गेम बनाकर की फैमिली की हत्या, फिर जलाए शव

Read Full Article at Source