कुछ कैमरे पर, कुछ जनता के बीच... 5 थप्पड़ कांड जिन्होंने हिला दी थी राजनीति

3 hours ago

Last Updated:July 09, 2025, 19:46 IST

Political Slap Incidents: राजनीति में थप्पड़ों की गरज अक्सर लोकतंत्र की गरिमा हिला देती है. जानिए संजय गायकवाड़ से लेकर केजरीवाल, शरद पवार तक के 5 थप्पड़ कांड जिन्होंने मचाई थी सियासी खलबली.

कुछ कैमरे पर, कुछ जनता के बीच... 5 थप्पड़ कांड जिन्होंने हिला दी थी राजनीति

थप्पड़ सिर्फ चोट नहीं देते, लोकतंत्र की गरिमा भी गिरा देते हैं. (फोटो AI)

हाइलाइट्स

विधायक संजय गायकवाड़ का थप्पड़ कांड, कोई अफसोस नहीं बोले.केजरीवाल, शरद पवार जैसे बड़े नेता भी बने थप्पड़ का शिकार.कन्हैया कुमार से लेकर बादल तक, थप्पड़ों की मार LIVE कैमरे में कैद.

Political Slap Incidents: खाना खराब था इसलिए मारा… महाराष्ट्र विधानसभा की कैंटीन में हुई एक घटना ने भारतीय राजनीति की गरिमा पर फिर सवाल खड़ा कर दिया है. शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ ने कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया और फिर मीडिया से कहा, “मैं कराटे, जूडो जानता हूं और यही भाषा आती है.” इस पर विपक्ष भड़क गया, कार्रवाई की मांग उठी, लेकिन विधायक ने दो टूक कहा, “मुझे कोई अफसोस नहीं.”

राजनीति में भाषा की मर्यादा तो पहले ही कई बार टूटी है. लेकिन जब हाथ उठते हैं तो मामला सिर्फ गरिमा का नहीं लोकतंत्र की आत्मा का होता है. पिछले कुछ सालों में ऐसे कई थप्पड़ कांड हुए हैं जिन्होंने नेताओं की छवि और लोकतांत्रिक संस्कृति दोनों को गहरा झटका दिया. आइए जानते हैं 5 ऐसे बड़े थप्पड़ कांड जो सिर्फ एक झापड़ नहीं थे बल्कि पूरी राजनीति की साख पर तमाचा बन गए.

शरद पवार पर ‘एक नहीं, दो मारूंगा’ वाला थप्पड़
2011 में दिल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार को एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया. हमलावर ने कहा, “बस एक ही मारा, दो मारने चाहिए थे!” घटना ने राष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी.

सुखबीर सिंह बादल को मंच पर थप्पड़
पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को एक किसान ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम के दौरान मंच पर थप्पड़ मारा. हमले से सभा में अफरातफरी मच गई और वीडियो वायरल होने के बाद दोनो तरफ भारी बहस शुरू हो गई.

कन्हैया कुमार को कोर्ट के बाहर थप्पड़
अब के कांग्रेस नेता और 2016 में जेएनयू छात्र नेता रहे कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह मामले की सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में एक वकील ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. यह हमला टीवी कैमरों में कैद हो गया. इससे सुरक्षा व्यवस्था और प्रेस की भूमिका पर सवाल उठे.

महमूद अली का सुरक्षाकर्मी को थप्पड़
तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने अक्टूबर 2023 में एक कार्यक्रम के दौरान अपने परसनल सिक्योरिटी ऑफिसर को थप्पड़ मारा. क्योंकि उसे समय पर फूल का गुलदस्ता नहीं दिया गया. घटना का वीडियो वायरल हुआ और उसके बाद मिडिया में चर्चा तेज हो गई .

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

कुछ कैमरे पर, कुछ जनता के बीच... 5 थप्पड़ कांड जिन्होंने हिला दी थी राजनीति

Read Full Article at Source