1984 के तीन NDA बैचमेट्स, जिन्‍होंने लिखी ऑपरेशन सिंदूर की कहानी

20 hours ago

Last Updated:May 07, 2025, 13:21 IST

Operation Sindoor, India Airstrike, Indian Army Officers: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. तीनों सेनाओं के प्रमुख ने मिलकर इस ऑपरेशन की रणनीति बनाई. ये तीनों एनडीए 1984 ...और पढ़ें

1984 के तीन NDA बैचमेट्स, जिन्‍होंने लिखी ऑपरेशन सिंदूर की कहानी

Indian Army, India Airstrike, Operation Sindoor: तीनों सेनाध्‍यक्षों ने मिलकर बनाई रणनीति.

हाइलाइट्स

भारत ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की.तीनों सेनाओं के प्रमुख एनडीए 1984 बैच के हैं.तीनों ने मिलकर बनाई रणनीति.

Indian Army, Operation Sindoor, India Pakistan News: भारत ने पाकिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक किया. पाकिस्‍तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से कार्रवाई की गई है.इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है.पाकिस्‍तान पर हुए एयर स्‍ट्राइक में भारत की तीनों सेनाओं ने एक साथ मिलकर रणनीति बनाई और ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया.शायद भारतीय सेनाओं के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि तीनों सेनाओं के अध्‍यक्ष बैचमेट्स रहे हैं.इसे इत्तिफाक कहें या कुछ और तीनों सेना अध्‍यक्ष एनडीए के 1984 बैच के पासआउट हैं. एनडीए में तीनों ने बैचमेंटस रहे हैं और आज तीनों थल सेना, नौसेना और वायुसेना की अगुवाई कर रहे हैं. पाकिस्‍तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर में भी इन तीनों ने अहम भूमिका निभाई,एक साथ तीनों ने ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति बनाई और नतीजा दुनिया के सामने हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं तीनों सेनाध्‍यक्ष?

भारत में थल सेना, नौसेना, और वायुसेना है. इन तीनों सेनाओं के अलग अलग अध्‍यक्ष हैं, जिन्‍हें सेनाध्‍यक्ष कहा जाता है.लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी थल सेना के सेनाध्‍यक्ष हैं, वहीं एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी नौसेना के सेनाध्‍यक्ष हैं.इसी तरह वायुसेना की कमान एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह संभाल रहे हैं.

Upendra Dwivedi: सबसे पहले बात थल सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की. उपेंद्र द्विवेदी को 30 जून 2024 को भारतीय सेना में थल सेनाध्यक्ष (Chief of Army Staff, COAS)नियुक्‍त किया गया था. 1 जुलाई 1964 को मध्य प्रदेश के रीवा में जन्‍में उपेंद्र द्विवेदी ने अपनी प्रारंभिक पढाई सैनिक स्कूल,रीवा से की. उन्‍होंने 1973 में सैनिक स्कूल में एडमिशन लिया और 1981 में पासआउट हुए.इस दौरान एडमिरल दिनेश त्रिपाठी उनके बैचमेट रहे. दिनेश त्रिपाठी वर्तमान में नौसेना के सेनाध्‍यक्ष हैं. इसके बाद उपेंद्र द्विवेदी का सेलेक्‍शन एनडीए में हो गया, जिसके बाद उन्‍होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA),खडकवासला से ग्रेजुशन किया.यहां पर उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ब्लू अवार्ड से सम्मानित किया गया.इसके बाद उपेंद्र द्विवेदी को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून से 15 दिसंबर 1984 को जम्मू और कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में कमीशन किया गया. यहां भी उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण में स्वर्ण पदक मिला.उपेंद्र द्विवेदी सामरिक अध्ययन और सैन्य विज्ञान में पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया है इसके अलावा उनके पास एम.फिल.(रक्षा और प्रबंधन अध्ययन)की डिग्री भी है.39 वर्षों के अपने करियर में उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर, LAC, और उत्तर पूर्व में आतंकवाद विरोधी और सीमा सुरक्षा समेत कई अभियानों में शामिल रहे.

2. एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी (नौसेनाध्यक्ष) (Admiral Dinesh Kumar Tripathi): एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी 30 मई 2024 को नौसेना प्रमुख (Chief of Naval Staff, CNS) बनाया गया.दिनेश त्रिपाठी का जन्म 15 मई 1964 को उत्तर प्रदेश के एक गांव में हुआ था. उनके पिता एक टीचर थे.गांव के सरकारी स्कूल से कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई करने के बाद दिनेश कुमार त्रिपाठी का एडमिशन 1973 में सैनिक स्कूल,रीवा में हो गया.जहां से वह 1981 में पासआउट हुए.उपेंद्र द्विवेदी उनके बैचमेट रहे.यहां से पासआउट होने के बाद दिनेश कुमार त्रिपाठी का सेलेक्‍शन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA),पुणे के लिए हो गया जहां से उन्‍होंने ग्रेजुएशन किया.दिनेश कुमार त्रिपाठी ने भारतीय नौसेना अकादमी,एझिमाला से नौसेना का प्रशिक्षण लिया.इसके अलावा उन्‍होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC),वेलिंगटन के स्टाफ कोर्स में मेडल जीता.दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नेवल हायर कमांड कोर्स,करंज से नौसेना संचालन की ट्रेनिंग ली है.साथ ही यूएस नेवल वॉर कॉलेज,न्यूपोर्ट से नौसेना कमांड कोर्स किया है.वह पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के पद पर भी रहे हैं.उप नौसेना प्रमुख (2023-2024)के तौर पर नौसेना संचालन और नीति निर्माण में भी भूमिका निभाई है.

3.एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह (वायुसेनाध्यक्ष) (Air Marshal Amar Preet Singh): 30 सितंबर 2024 को एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को वायुसेना प्रमुख (Chief of Air Staff, CAS)नियुक्‍त किया गया.एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ.उन्‍होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), खडकवासला से ग्रेजुएशन किया है.वे उपेंद्र द्विवेदी और दिनेश त्रिपाठी के साथ 1984 के एनडीए बैचमेट हैं.अमर प्रीत सिंह,एक प्रशिक्षित फाइटर पायलट हैं,जिन्होंने मिग-21, मिग-29, सुखोई-30 MKI, और अन्य विमानों को उड़ाया.वे फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और टेस्ट पायलट भी रहे.इसके अलावा उन्‍होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC),वेलिंगटन, नेशनल डिफेंस कॉलेज (NDC),नई दिल्ली से ट्रेनिंग ली है.

homecareer

1984 के तीन NDA बैचमेट्स, जिन्‍होंने लिखी ऑपरेशन सिंदूर की कहानी

Read Full Article at Source