Last Updated:May 08, 2025, 08:18 IST
India Pakistan Conflict Live Update: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान थर्र-थर्र कांप रहा है. आतंकियों की लाशें देख असीम मुनीर की हालत खराब हो गई है. शहबाज सरकार सरेंडर के मूड में है. इस बीच भारत ने सीमा पर भी...और पढ़ें

भारत ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में खौफ, भारत में जश्न.
हाइलाइट्स
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है.भारत ने आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से तबाह किया.सर्वदलीय बैठक आज बुलाई गई है.India Operation Sindoor Latest Update: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है. भारत के अटैक से बचे आतंकी अब दुबक के छिप गए हैं. पाकिस्तान को कुछ समझ नहीं आ रहा. शहबाज सरकार मामला आगे बढ़ाने से कतरा रही है, जबकि असीम मुनीर की सेना गीदड़भभकी दे रही है. ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान घुटनों पर आ चुका है. शहबाज सरकार कह रही है कि अब अगर भारत कुछ नहीं करेगा तो हम भी कुछ नहीं करेंगे. वहीं, भारत का कहना है कि अगर पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करता है तो भारत उसे कहीं का नहीं छोड़ेगा. इस बीच सीमा पर भी पाकिस्तानी सेना को सबक सिखाने के लिए भारत ने अपनी कमर कस ली है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरी दुनिया को अपने मकसद से अवगत कराया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ओर हलचल है. पाकिस्तान में मातम का माहौल है तो भारत में जश्न का. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सरकार ने आज यानी 8 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. तो चलिए जानते हैं आज भारत-पाकिस्तान टेंशन और ऑपरेशन सिंदूर पर क्या-क्या लेटेस्ट अपडेट हैं.
India Operation Sindoor Latest Update | India-Pakistan Tension News:
-India Pakistan News: जब से भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर अंजाम दिया, तब से एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर तनाव है. उत्तरी कश्मीर में उरी में काफी लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ निकल चुके हैं. उरी में भारतीय सेना और बीएसएफ के सात-सात फायर और आपातकालीन सेवाएं के अमले और स्वास्थ्य सेवाएं के अमले को अलर्ट पर रख दिया गया है.
–Operation Sindoor Latest Update: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित वरिष्ठ मंत्री मौजूद होंगे. विपक्ष मौजूद रहेगा.
–Operation Sindoor News: कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने की ऑपरेशन सिन्दूर की जबरदस्त तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि चतुराईपूर्ण ऑपरेशन, ऑपरेशन सिंदूर एक शानदार नाम, जरूरी था ऑपरेशन सिंदूर.
ऑपरेशन सिंदूर में क्या हुआ?
भारत ने पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर किया. इसके तहत भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से तबाह किया. 7 मई की आधी रात को करीब एक बजकर 5 मिनट से डेढ़ बजे के बीच तक भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मिसाइलों की बरसात की. भारत के इस अटैक में पाकिस्तान के करीब 70 से अधिक आतंकी मारे गए. हालांकि, पाकिस्तान 26 की संख्या बता रहा है.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi