'हम सिर्फ जिंदा हैं ' कर्ज में डूबी मां ने AI से मांगी मदद, 10 लाख का कर्जा एक महीने में उतर गया, जानें तरीका

18 hours ago

अमेरिका के डेलावेयर की 35 साल की जेनिफर एलन की कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. एक मां, जो अपनी बेटी के जन्म और मेडिकल इमरजेंसी के बाद 20 लाख रुपये के क्रेडिट कार्ड कर्ज में डूब गई थी, उसने AI की मदद से सिर्फ 30 दिन में 10 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज चुका दिया है. ये कहानी नई टेक्निक और हौंसले की कहानी है. जो किसी के लिए भी प्रेरणादायक बन सकती है. यह कहानी बताती है कि आप जिंदगी में अगर जीना चाहते हैं तो आपकी मदद के लिए कई सारे रास्ते खुल जाएंगे. WION में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 35 वर्षीय अमेरिकी महिला ने ChatGPT के दमपर अपने 20 लाख क्रेडिट कार्ड कर्ज का भुगतान कर रही है.

बेटी के जन्म के बाद बढ़ गया कर्ज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर की जिंदगी में सब ठीक था. उनकी कमाई अच्छी थी, लेकिन बेटी के जन्म के बाद खूब सारे पैसे खर्च हो गए. मेडिकल बिल, बच्चे को पालने के खर्च और रोजमर्रा के खर्चों ने उनका क्रेडिट कार्ड बिल बढ़ा दिया. तभी तो जेनिफर ने कहा, “हम कोई शाही जिंदगी नहीं जी रहे थे, बस गुजारा कर रहे थे. लेकिन कर्ज कब इतना हो गया, पता ही नहीं चला.” कर्ज का डर उन्हें हर रात सताने लगा था.

ChatGPT के सहारे जिंदगी में बने रास्ते
जेनिफर आगे कहती हैं कि उन्होंने एक दिन हिम्मत करके ChatGPT से अपनी आर्थिक परेशानी का हल पूछा. AI ने उन्हें छोटे-छोटे बदलाव करने की सलाह दी, जो आसान थे. सबसे पहले, जेनिफर ने अनुपयोगी सब्सक्रिप्शन बंद किए. फिर AI ने पुराने अकाउंट्स चेक करने को कहा. इस दौरान उन्हें एक पुराने ब्रोकरेज अकाउंट में 8.5 लाख रुपये मिले, जिसे वो भूल चुकी थीं. ChatGPT ने उन्हें घर में मौजूद सामान से खाना बनाने का आइडिया दिया, जिससे किराने का खर्च 50,000 रुपये तक कम हो गया. जेनिफर कहती हैं, “कोई जादू नहीं था. बस रोज अपने खर्चों को देखना, उन पर बात करना और डर को छोड़ना था.”

AI की बदौलत 30 दिन का चैलेंज, 10 लाख का कर्ज खत्म
ChatGPT की सलाह पर जेनिफर ने 30 दिन का चैलेंज लिया. उन्होंने अपने खर्चों पर खूब नजर रखी, बेकार के खर्च पर खूब सारी कटौती की.  AI के बताए गए तरीकों को जिंदगी में डेली अपनाती गई नतीजा यह रहा कि मात्र 30 दिन में उन्होंने 12,078.93 डॉलर (लगभग 10.3 लाख रुपये) का कर्ज चुका दिया. यानी, उनका आधा कर्ज खत्म पूरा गया था. अब वो एक और चैलेंज की तैयारी कर रही हैं, जिसके बाद वह पूरी तरह कर्ज से मुक्ति पा सकें.

जेनिफर और लोगों के लिए क्या संदेश देती हैं?
जेनिफर का कहना है, “कर्ज से निपटने के लिए आपको बहुत समझदार होने की जरूरत नहीं. बस अपने आप को ताकत देते रहना है, जैसे उन्होंने किया. जेनिफर की कहानी इसलिए भी खास है, क्योंकि अमेरिका में कर्ज का बोझ बढ़ रहा है. 2025 की पहली तिमाही में वहां घरों का कर्ज 18.2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.

Read Full Article at Source