ब्राह्मण का तो दुश्मन हैं हम...दरोगई के रौब में ऑटो चालक को पीटा और थूक चटवाया

16 hours ago

Last Updated:July 02, 2025, 12:16 IST

Sheikhpura News: शेखपुरा जिले के मेहूस थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक की पिटाई का मामला सुर्खियों में है. सड़क पर साइड न देने की छोटी सी बात पर मेहूस थानाध्यक्ष की 'दरोगई' जाग उठी और ऑटो चालक को थाने ले जाकर बुरी...और पढ़ें

ब्राह्मण का तो दुश्मन हैं हम...दरोगई के रौब में ऑटो चालक को पीटा और थूक चटवाया

पीड़ित ऑटो ड्राइवर प्रद्युम्न कुमार ने आपबीती बताई.

हाइलाइट्स

मेहूस थानाध्यक्ष ने साइड न देने पर ऑटो चालक को थाने ले जाकर पीटा. बरबीघा विधायक सुदर्शन की शिकायत पर एसपी ने की त्वरित कार्रवाई. एसडीपीओ की जांच के बाद एसपी ने आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित किया.

शेखपुरा. जिले के मेहूस थाने के थानाध्यक्ष पर एक ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है. घटना 30 जून 2025 की है, जब मेहूस गांव का एक ऑटो चालक अपने घर जा रहा था. भारी बारिश के दौरान पीछे से आ रही थानाध्यक्ष की गाड़ी को उसने साइड नहीं दी जिससे नाराज होकर थानाध्यक्ष ने उसे थाने ले जाकर कथित तौर पर बुरी तरह पीटा. बताया जा रहा है कि युवक को जाति पूछा गया तो उसको ब्राह्मण होने की सजा दी गई. पीडि़त ऑटो चालक प्रद्युम्न कुमार ने बताया कि उसको पहले सड़क पर पीटा गया और फिर थाने में उसकी पिटाई की गई. वहां उसकी जाति पूछकर दारोगा प्रवीण चंद्र दिवाकर ने कहा कि वह ब्राह्मण से नफरत करता है. इतना कहने के बाद पीड़ित ऑटो चालक को थूक भी चटवाया गया. पीड़ित ऑटो चालक ने दारोगा की गिरफ्तारी की मांग की है.

मेहुस थाना के दारोगा प्रवीण चंद्र दिवाकर पर ऑटो चालक को बेरहमी से पीटने का आरोप.

एसपी ने दारोगा को सस्पेंड किया

इस बीच घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के जरिए बरबीघा विधायक सुदर्शन को मिली तो विधायक ने तुरंत शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक को सूचित कर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उप पुलिस अधीक्षक (एसडीपीओ) डॉक्टर राकेश कुमार को जांच के लिए भेजा. एसडीपीओ की जांच में थानाध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोप सही पाए गए. इसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया. शेखपुरा पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस कार्रवाई की पुष्टि की. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और जवाबदेही पर सवाल उठाए हैं.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Sheikhpura,Bihar

homebihar

ब्राह्मण का तो दुश्मन हैं हम...दरोगई के रौब में ऑटो चालक को पीटा और थूक चटवाया

Read Full Article at Source