अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश की सच्‍चाई अब आएगी सामने, ब्‍लैक बॉक्‍स पर बड़ा खुलासा

18 hours ago

Live now

Last Updated:July 02, 2025, 10:29 IST

Aaj Ki Badi Khabren LIVE: बाबा अमरनाथ की पवित्र यात्रा आज यानी 2 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है. एलजी मनोज सिन्‍हा ने ने बेस कैंप में पूजा-अर्चना कर इसकी शुरुआत की है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को अंतरर...और पढ़ें

अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश की सच्‍चाई अब आएगी सामने, ब्‍लैक बॉक्‍स पर बड़ा खुलासा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं.

Aaj Ki Badi Khabren LIVE: जम्‍मू-कश्‍मीर में बुधवार को श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा, जब उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए पहले जत्थे को रवाना किया. श्री अमरनाथ यात्रा 2025 का यह शुभारंभ जम्‍मू स्थित यात्री निवास बेस कैंप से हुआ, जहां यात्रा से पहले LG सिन्‍हा ने विधिवत पूजा-अर्चना की. जैसे ही श्रद्धालु रवाना हुए ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया. अमरनाथ गुफा की ओर यात्रा अब बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से ऑपरेट की जा रही है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कड़ी निगरानी और व्यापक सुरक्षा के बीच श्रद्धालु आगे बढ़े. भाजपा नेता सत शर्मा ने यात्रा की शुरुआत पर कहा, ‘हजारों की संख्या में बाबा अमरनाथ के भक्त पहुंचे हैं. दो महीने पहले जो माहौल था, उससे बिल्कुल अलग दृश्य है आज. आज बाबा भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. जनता को विश्वास है कि वे सुरक्षित हाथों में हैं.’

पहले जत्थे की एक श्रद्धालु ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. पूरे साल इस दिन का इंतजार किया. यहां के इंतजाम बहुत अच्छे हैं. भोजन, ठहराव से लेकर सुरक्षा तक सब कुछ शानदार है. एक और श्रद्धालु ने बताया कि हमने पहले जत्थे में जाने की योजना बनाई थी. हमें कोई डर नहीं था, क्योंकि सुरक्षा पर पूरा भरोसा था. सफाई, खानपान और रुकने की व्यवस्था बेहद उम्‍दा है. कोलकाता से आए एक अन्‍य श्रद्धालु कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि सभी को शांति से बाबा के दर्शन मिलें. डरने की कोई जरूरत नहीं है. भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बल हर जगह मौजूद हैं. इस अवसर पर उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने बताया कि पिछले कुछ सालों में अमरनाथ यात्रा की सुविधाओं में बड़ा सुधार किया गया है. साल 2022 से अब तक दोनों यात्रा मार्गों को चौड़ा किया गया है. पहले जहां रास्ता छह फीट का था, अब वह 12 फीट चौड़ा कर दिया गया है. अंधेरे की समस्‍या अब नहीं रही, ग्रिड कनेक्टिविटी हो चुकी है.

अमरनाथ यात्रा का लाइव फीड

LG सिन्‍हा ने आगे बताया कि यात्रा मार्ग पर संपूर्ण टेलीकॉम कनेक्टिविटी सुनिश्चित की गई है. उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाए गए हैं, जिससे यात्रा का LIVE फीड उपलब्ध हो रहा है. साथ ही RFID आधारित ट्रैकिंग सिस्टम भी शुरू किया गया है और Integrated Command & Control Centre के जरिए 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है. हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इस कठिन लेकिन पावन यात्रा पर निकलते हैं. इस बार की शुरुआत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा तीनों का संगम इस यात्रा को और भी विशेष बना रहा है.

भारत-अमेरिका संबंध को नई ऊंचाई मिलने की उम्‍मीद

वरिष्ठ अर्थशास्त्री और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरजीत भल्ला ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौता देश की आर्थिक वृद्धि को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है. डॉ. भल्ला ने कहा कि अगर यह समझौता होता है, तो हमारी विकास दर कहीं अधिक तेज हो सकती है. उन्होंने यह भी माना कि अमेरिका, विशेष रूप से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तहत टैरिफ से जुड़ी समयसीमाएं, भारत को लंबे समय से लंबित आर्थिक सुधारों को लागू करने में मदद कर रही हैं. डॉ. भल्ला की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत और अमेरिका के बीच एक अंतरिम व्यापार समझौते को 9 जुलाई की समयसीमा से पहले अंतिम रूप देने के लिए बातचीत चल रही है, ताकि भारतीय निर्यात पर प्रस्तावित अमेरिकी टैरिफ से बचा जा सके.

Today Live: PM मोदी 5 देशों की यात्रा के लिए रवाना

आज की बड़ी खबरें लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की विदेश यात्रा पर आज यानी 2 जुलाई को रवाना हो गए. उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट कर लिखा, ‘अगले कुछ दिनों में मैं घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया में विभिन्न द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और अन्य कार्यक्रमों में भाग लूंगा. विश्व नेताओं के साथ बातचीत करने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.’

Today Live: सुरक्षा की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था

आज की बड़ी खबरें लाइव: अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा की अंतिम व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए यहां उच्च सुरक्षा वाले भगवती नगर बेस कैंप का दौरा किया और देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बारे में आशा व्यक्त की. बहुस्तरीय सुरक्षा कवर के बीच अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को बुधवार को उपराज्यपाल द्वारा कश्मीर के जुड़वां बेस कैंपों के लिए रवाना किया गया. सिन्हा ने कहा, ‘मैंने पिछली चार यात्राओं को देखा है और तीर्थयात्रियों और सुविधाओं के दृष्टिकोण से, इस बार की व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बलों ने फुलप्रूफ व्यवस्था की है.’ बेस कैंप में माहौल भक्तिमय हो जाने पर उत्साही भक्तों ने बम बम भोले, हर हर महादेव और बाबा बर्फानी की जय के नारे लगाते हुए उपराज्यपाल का स्वागत किया.

Today Live: 146 वाहनों में श्रद्धालुओं का पहला जत्‍था रवाना

आज की बड़ी खबरें लाइव: अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. एलजी मनोज सिन्हा ने बुधवार को 146 वाहनों में जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर के लिए रवाना किया. यात्रियों का यह जत्था 3 जुलाई को पवित्र शिवलिंग के दर्शन करेगा. जम्मू के भगवती नगर स्थित श्री अमरनाथ यात्री निवास बेस कैंप से यात्रियों का यह जत्था श्रीनगर के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ. इसके साथ ही भगवान भोलेनाथ के भक्तों का साल भर का इंतजार खत्म हो गया है. जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर के बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ. इस बात के अमरनाथ यात्रा को लेकर भोले के भक्तों खासा जोश है. इस जत्थे में शामिल भक्तों ने दावा किया कि इस बार की यात्रा आतंक को करारा जवाब है. शिव भक्तों का कहना था कि इस बार आतंक पर आस्था भारी रहेगी.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश की सच्‍चाई अब आएगी सामने, ब्‍लैक बॉक्‍स पर बड़ा खुलासा

Read Full Article at Source