Last Updated:July 02, 2025, 10:56 IST
Ghana Interesting Facts, PM Modi Visit: जब भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी विदेशी दौरे पर जाते हैं, तो वह देश अचानक सुर्खियों में आ जाता है.लोग जानना शुरू कर देते हैं-कैसा है वह देश? वहां क्या खास है?...और पढ़ें

PM Modi 5 nation tour, Ghana Interesting Facts: घाना के बारे में रोचक तथ्य.
हाइलाइट्स
अफ्रीका का पहला आजाद देश है घाना.घाना को पहले गोल्ड कोस्ट कहा जाता था.‘घाना’का मतलब होता है योद्धा राजा.Ghana Interesting Facts, PM Modi Visit: घाना एक ऐसा देश है जिसे हम स्कूल की किताबों में या न्यूज में कभी-कभार सुनते हैं, लेकिन इसके बारे में हमारी जानकारी अक्सर बेहद सीमित होती है. जबकि सच्चाई ये है कि घाना अफ्रीका का एक ऐसा देश है जिसकी संस्कृति, इतिहास और लोगों की सोच हमें चौंका सकती है. तो आइए पीएम मोदी की इस यात्रा के बहाने घाना की 15 सबसे दिलचस्प बातें जान लेते हैं.जो न सिर्फ आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाएंगी, बल्कि आपको एक नए नजरिए से अफ्रीका को समझने में मदद करेंगी.
Interesting Facts about Ghana: अफ्रीका का पहला आजाद देश
घाना को पहले गोल्ड कोस्ट कहा जाता था. 6 मार्च 1957 को यह ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ और अफ्रीका का पहला स्वतंत्र देश बना. इसने दूसरे अफ्रीकी देशों के आजादी के संघर्ष को भी हिम्मत दी.
What is Ghana famous for: ‘घाना’का मतलब क्या होता है?
‘घाना’ शब्द मांडे और सोनिन्के भाषाओं से लिया गया है जिसका अर्थ होता है-योद्धा राजा.ये नाम एक प्राचीन साम्राज्य से प्रेरित है,जो पश्चिम अफ्रीका में 6वीं से 13वीं शताब्दी के बीच फला-फूला था.
Ghana country profile: गुलामी के इतिहास से जुड़ा देश
घाना ट्रांस-अटलांटिक गुलाम व्यापार का प्रमुख केंद्र रहा है. केप कोस्ट और एल्मिना जैसे किले आज भी इस इतिहास की गवाही देते हैं.जहां से हजारों अफ्रीकी लोगों को यूरोप और अमेरिका ले जाया गया.
Ghana History: दुनिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील
घाना की वोल्टा झील 520 किलोमीटर लंबी है और यह दुनिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झीलों में से एक है. यह देश के ऊर्जा और परिवहन के लिए बेहद अहम है.
Why is Ghana unique: बच्चों के नाम जन्म के दिन के हिसाब से रखे जाते हैं
यहां के अकान समुदाय में मान्यता है कि जन्म के दिन का व्यक्ति के स्वभाव और भाग्य पर असर होता है, इसलिए बच्चे का नाम उसी दिन के आधार पर रखा जाता है.जैसे रविवार को जन्मे लड़के का नाम ‘क्वासी’और लड़की का ‘अकोसुआ’होता है.
Ghana Interesting facts: ‘केन्टे’–कपड़ा नहीं, पहचान है
घाना का केन्टे कपड़ा पूरी दुनिया में मशहूर है. रंग-बिरंगे और जटिल डिजाइन वाला ये कपड़ा वहां की संस्कृति,गर्व और इतिहास का प्रतीक माना जाता है. इसे खास अवसरों पर ही पहना जाता है.
फंतासी ताबूत: सम्मान की अनोखी परंपरा
घाना में अंतिम संस्कार भी क्रिएटिव होता है.लोग मृतक के शौक या पेशे के मुताबिक डिजाइनर ताबूत बनवाते हैं. जैसे-मछुआरे के लिए मछली के आकार का या पायलट के लिए प्लेन के जैसा ताबूत.
77 साल लंबा चला युद्ध
1823 से 1900 तक घाना के अशांति साम्राज्य और ब्रिटिश साम्राज्य के बीच पांच बड़े युद्ध हुए. इस संघर्ष को ‘एंग्लो-अशांति युद्ध’कहा गया. ये युद्ध घाना के इतिहास का अहम हिस्सा है.
एक मेडिकल शब्द जो यहीं से आया
क्वाशियोरकोर एक गा भाषा का शब्द है,जो प्रोटीन की कमी से होने वाले कुपोषण को दर्शाता है. ये शब्द मेडिकल साइंस और अंग्रेजी डिक्शनरी का हिस्सा बन चुका है.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें