पाक की कयामत की रात अभी बाकी, पूंछ की जाहिलियत का असीम मुनीर को देना होगा जवाब

3 days ago

Last Updated:May 08, 2025, 07:09 IST

India-Pakistan Tension News: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में तबाही मचा दी. 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. मगर पाक सबक लेने को तैयार नहीं है. वह लगातार पूंछ में 15 निर्दोष कश्मीरियों पर हमला कर रहा ...और पढ़ें

पाक की कयामत की रात अभी बाकी, पूंछ की जाहिलियत का असीम मुनीर को देना होगा जवाब

भारत का ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की कायरता का जवाब, पूंछ का बदला बाकी

हाइलाइट्स

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया.पाकिस्तान ने पूंछ में 15 निर्दोष कश्मीरियों पर हमला किया.भारत ने पाकिस्तान को एक और अटैक की चेतावनी दी.

India Operation Sindoor Latest Update: पाकिस्तान की कयामत की रात अभी खत्म नहीं हुई है. ऑपरेशन सिंदूर से अभी तो पहलगाम अटैक का हिसाब हुआ है. पूंछ का हिसाब तो बाकी है. पाकिस्तान की कायरता का चुन-चुनकर भारत बदला लेगा. पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर सीमा पर हमारे लोगों को मार कर जो जाहिलियत दिखा रहे हैं, उसका हिसाब तो अभी बाकी ही है. भारत ने घर में घुसकर पाकिस्तान को चोट दी. आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. दुनिया के सामने उसकी इज्जत तार-तार की, बावजूद इसके पाकिस्तान सबक लेने को तैयार नहीं है. अब भी वह जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में अपनी कायरता और अमानीयवता का परिचय दे रहा है. यह पाकिस्तान का दोगलापन नहीं तो और क्या है. जिस कश्मीर को पाने का नापाक ख्वाब रखता है, उन्ही कश्मीरियों को वह मार रहा है.

दरअसल, जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत पाकिस्तान में आतंकियों की लाशें बिछा रहा था, तब उसी रात को पाकिस्तान एलओसी के पास पूंछ में अपनी कायरता का परिचय दे रहा था. 7 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने पूंछ में भारी गोला-बारूद और मोर्टार से निहत्थे आम कश्मीरियों पर हमला किया. पाकिस्तान की इस भारी गोली-बारी में कम से कम 15 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई. दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी गोली का शिकार हुए हैं. पाकिस्तानी सेना की गोलियों ने मासूम तक को नहीं छोड़ा. पाक की फायरिंग में मरने वाले में कोई 7 साल का था तो कोई 12 साल.

पाक कब लेगा सबक?
भारत और पाकिस्तान में यही अंतर है. भारत ने पाकिस्तान में केवल आतंकियों को मारा. केवल उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया, जहां आतंकी थे. भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के एक भी मिलिट्री या सिविलियन ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. भारत चाहता तो पाकिस्तान में तबाही ला सकता था. पाक आवाम की लाशें बिछा सकता था. मगर हम शांतिप्रिय देश हैं. हमने केवल अपने उन्हीं दुश्मनों को मारा, जिन्होंने पहलगाम में हमारे 26 निहत्थे लोगों की हत्या की थी. मगर पाकिस्तान है कि अपनी नापाक हरकतों से बाज ही नहीं आ रहा. वह लगातार कश्मीर में आम लोगों को टारगेट कर रहा है. पाकिस्तान की इस जाहिलियत ने न केवल मानवता को शर्मसार किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि वह आतंक और हिंसा के रास्ते से हटने को तैयार नहीं है.

भारत अब नहीं छोड़ेगा
यह बात सच है कि पाकिस्तान बौखला गया है. वह कुछ कर नहीं पा रहा तो आम नागरिकों को मारकर ही अपनी खीज मिटा रहा है. मगर भारत उसे छोड़ने वाला नहीं है. अभी तो केवल पहलगाम का हिसाब हुआ है. पूंछ में निर्दोषों का बदला अभी बाकी है. अगर ऑपरेशन सिंदूर से भी पाकिस्तान सबक नहीं लेता है तो पाकिस्तान को एक और अटैक के लिए तैयार रहना चाहिए. भारत ने साफ-साफ कह दिया है कि पाकिस्तान और उसकी सेना अगर हमारे नागरिकों की हत्या करती रहेगी तो उसे इसका अंजाम भुगतना होगा. बहरहाल, भारत पूंछ में पाकिस्तानी गोलियों का जवाब दे रहा है.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

पाक की कयामत की रात अभी बाकी, पूंछ की जाहिलियत का असीम मुनीर को देना होगा जवाब

Read Full Article at Source