Last Updated:July 02, 2025, 13:58 IST
Karnataka CM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने सीएम बदले जाने की अटकलों पर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने साफ कहा, "हां, मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा. इसपर डीके सिवकुमार ने कहा कि "मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है".

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
हाइलाइट्स
सिद्धारमैया ने कहा, मैं पांच साल तक मुख्यमंत्री बना रहूंगा.डीके शिवकुमार ने नेतृत्व विवाद की अफवाहों को खारिज किया.कांग्रेस हाईकमान के फैसले पर दोनों नेताओं ने भरोसा जताया.कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज है. चर्चा इस चीज पर कि अब प्रदेश की कमान दूसरे हाथ में सौंपी जाएगी. लेकिन बुधवार को खुद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने साफ-साफ कहा, “हां, मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा. आपको इसमें शक क्यों है?”
सिद्धारमैया ने यह बयान तब दिया जब विपक्षी पार्टियां बीजेपी और जेडीएस यह दावा कर रही थीं कि कांग्रेस पार्टी के भीतर आपसी मतभेद चल रहे हैं और शायद डिप्टी CM डीके शिवकुमार को प्रदेश के मुखिया बनाया जा सकता है. इस पर उन्होंने सवाल किया, “क्या वे कांग्रेस हाईकमान हैं?”
“सरकार 5 साल तक मजबूत रहेगी”
बता दें कि मुख्यमंत्री पहले भी इन अफवाहों को गलत बता चुके हैं. उन्होंने कहा था, “हमारी सरकार पांच साल तक एक ‘बांदे‘ यानी पत्थर की तरह मजबूत रहेगी.” जब उनसे मीडिया ने पूछा कि क्या डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से उनके संबंध ठीक हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए शिवकुमार का हाथ पकड़ लिया और कहा, “हमारे रिश्ते अच्छे हैं. हम एकजुट हैं.”
डिप्टी CM शिवकुमार ने क्या दी सफाई ?
इधर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी इन कयासों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के भीतर किसी भी तरह की नाराजगी या मतभेद नहीं हैं. शिवकुमार ने कहा कि वह कांग्रेस हाईकमान के फैसले के साथ हैं. “मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. मुझे पार्टी का फैसला मानना है और मैं मुख्यमंत्री के साथ खड़ा रहूंगा. लाखों लोगों ने पार्टी को समर्थन दिया है और मैं पार्टी के निर्णयों का पालन करूंगा,”
सीएम के साथ किसी प्रकार के विवाद पर भी उन्होंने जवाब दिया. शिवकुमार ने कहा, “जब सिद्धारमैया मुख्यमंत्री हैं, तो नेतृत्व को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए”. शिवकुमार, जो कि राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, ने यह भी बताया कि पार्टी अनुशासन सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा, “मैंने कभी किसी से नहीं कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाए.”