Last Updated:July 02, 2025, 15:12 IST
मंडी में भारी बारिश से बाढ़ का कहर, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने रोपवे सुविधा चौबीस घंटे रियायती दरों पर बहाल करने की मांग की. कुकलाह और बाखली पुल टूटे, राहत सामग्री जल्द पहुंचाने की अपील.

मंडी के कुकलाह में भारी बारिश से नुकसान.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश से बाढ़ से खासा नुकसान हुआ है. इसी बीच बुधवार को पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कुकलाह और बाखली सहित आस पास के क्षेत्रों के लोगों के लिए रोपवे की सुविधा को चौबीस घंटे और रियायती दरों पर बहाल किया जाए. यह मांग उन्होंने आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के तहत आने वाले कुकलाह और बाखली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान की.
जयराम ठाकुर कैंची मोड़ से रोपवे के माध्यम से बाखली और कुकलाह पहुंचे. उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक तौर पर जो त्रासदी इस क्षेत्र में हुई है इससे पहले ऐसी त्रासदी कभी नहीं देखी. उन्होंने कहा कि कुकलाह और बाखली पुल टूट चुके हैं और अब इस क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन का एकमात्र साधन रोपवे ही है. इसलिए इस रोपवे को लोगों की सुविधा के लिए चौबीस घंटे रियायती दरों पर बहाल रखा जाए.
उन्होंने कहा कि लोगों को अपना राशन आदि का सामान ले जाने की भी यहीं से ही अनुमति भी दी जाए, क्योंकि और कोई विकल्प लोगों के पास मौजूद नहीं है. जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार से सराज के अन्य क्षेत्रों में लोगों के रेस्क्यू आपरेशन में तेजी लाने और राहत सामग्री को जल्द पहुंचाने की मांग भी रखी है.
उन्होंने कहा कि कुकलाह और बाखली पुल टूट चुके हैं और अब इस क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन का एकमात्र साधन रोपवे ही है.
छोटी सी खड्ड में धारण किया रौद्र रूप
सरोआ पंचायत के उप प्रधाना देवेंद्र राणा उर्फ पम्मी ने बताया कि बारिश के दौरान जब यह आपदा आई तो एक छोटी सी खड्ड ने ऐसा रौद्र रूप धारण किया कि मंदिर की सराय और 9 परिवारो के घऱ, बाखली पुल, कुक्लाह पुल, गावों को जोड़ने वाली सडके, बाइकें, स्कूटी, कारें और लोगों का घरेलू सामान सब कुछ पानी में बह गया. कुछ वाहन सिल्ट में फंसे हुए हैं. खड्ड के हर कोने में तबाही के निशान बिखरे हैं. अब तक सिर्फ पटवारी मौका देखने आया है बाकी कोई बड़ा प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा. न राशन मिला, न टेंट, न फौरी राहत. उन्होंने मांग की है कि बेघर हुए लोगों का तुरंत किसी सुरक्षित जगह रहने का इंतजाम किया जाए.
आंखों के सामने बह गया सब कुछ, हम कहां जाएं?
कुक्लाह गांव के 9 प्रभावित परिवारों ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने घर, सामान और जीवन भर की कमाई को बहते देखा. हम तो अपना सामान तक नहीं निकाल पाए, बच्चों को जैसे-तैसे लेकर भागे. अब न घर है, न खाना, बस इंतजार है कि प्रशासन आए और कुछ मदद करे. इन बेघर परिवारों को फिलहाल रिश्तेदारों और पड़ोसियों के घरों में शरण लेनी पड़ रही है. कुछ लोग अब भी टूटे हुए घरों के पास बैठे हैं, कि शायद कोई अधिकारी आए और उनकी मदद करे.
जयराम ठाकुर कैंची मोड़ से रोपवे के माध्यम से बाखली और कुकलाह पहुंचे.
सरकार पर लगाया आरोप
इससे पहले जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था. पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश सरकार की आपदाओं से निपटने की कोई तैयारी ही नहीं है. बीती शाम मंडी में जयराम ठाकुर जिला के अधिकारियों के साथ आपदा को लेकर बैठक के बाद कहा कि प्रदेश सरकार यह मान कर चल रही है कि अभी प्रदेश में बरसात का मौसम शुरू ही नहीं हुआ है जबकि यहां बारिश ने तबाही का तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. सराज विधानसभा क्षेत्र में जो नुकसान हुआ है उसकी प्रदेश सरकार को जानकारी ही नहीं है. उन्होंने इस विषय में सीएम, डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री से फोन पर बात करके राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने की मांग उठाई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि इंसानी जीवन को बचाने के लिए जिस स्तर पर रेस्क्यू आपरेशन होने चाहिए उसे लेकर कोई तैयारी नहीं दिख रही है. लोक निर्माण विभाग के पास पैसे नहीं है. आपदा के समय पर प्रदेश सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh