UGC NET 2025 जून सेशन आंसर की ugcnet.nta.ac.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड 

12 hours ago

Last Updated:July 02, 2025, 16:08 IST

UGC NET Answer Key 2025 Date: NTA जल्द ही यूजीसी नेट जून सेशन की आंसर की जारी हो सकती है. इस परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार सीधे इस लिंक ugcnet.nta.ac.in के जरिए आंसर की देख सकते हैं.

UGC NET 2025 जून सेशन आंसर की ugcnet.nta.ac.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड 

UGC NET Answer Key 2025 जल्द जारी की जा सकती है.

UGC NET Answer Key 2025 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC NET जून 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर सकती है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर इसे देख और डाउनलोड कर सकेंगे. NTA ने UGC NET जून सेशन की परीक्षा 25 से 29 जून, 2025 तक आयोजित की थी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ugcnet.nta.ac.in/ के जरिए भी यूजीसी नेट 2025 आंसर की देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा दो पालियों पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की गई थी.

परीक्षा का पैटर्न

दो खंड, दोनों वस्तुनिष्ठ (Objective Type)
बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल थे

UGC NET Answer Key 2025 ऐसे करें डाउनलोड

UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर “UGC NET जून 2025 आंसर की” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स (जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड/जन्मतिथि) दर्ज करके लॉगिन करें.
आंसर की आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे ध्यानपूर्वक देखें.
चाहें तो भविष्य में काम आने के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें या पीडीएफ सेव करें.

आवेदक आंसर की के आधार पर यदि किसी उत्तर पर आपत्ति जताना चाहते हैं, तो वे एक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. फाइनल आंसर की और परिणाम, आपत्तियों की समीक्षा के बाद घोषित किए जाएंगे. UGC NET जून 2025 आंसर की और परिणाम से संबंधित ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट और विश्वसनीय शैक्षणिक स्रोतों पर नजर बनाए रखें.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

UGC NET 2025 जून सेशन आंसर की ugcnet.nta.ac.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड 

Read Full Article at Source