प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कॉमनवेल्थ के स्पीकर्स और प्रीसाइडिंग ऑफिसर्स की कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने भारत की लोकतांत्रिक यात्रा, उसकी ताकत और दुनिया में उसकी भूमिका पर खुलकर बात की. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस जगह यह कार्यक्रम हो रहा है, वह भारत के लोकतंत्र के इतिहास का अहम हिस्सा है. यहीं संविधान सभा की बैठकें हुई थीं और यहीं हमारे संविधान की नींव रखी गई थी. यह इमारत 75 साल तक संसद रही और अब इसे संविधान सदन कहा जाता है.प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में लोकतंत्र का असली मतलब है आखिरी व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाना. सरकार की कोशिशों से करोड़ों लोग गरीबी से बाहर आए हैं.उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत का लोकतंत्र इसलिए मजबूत है क्योंकि यहां जनता सर्वोपरि है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago

