3 राज्यों में मूसलाधार बारिश, 10 में तो 5 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, IMD का शीतलहर अलर्ट, जानें UP-बिहार का हाल

9 hours ago

Last Updated:January 10, 2026, 06:10 IST

Today Weather News: कड़ाके की ठंड से पूरा उत्तर भारत ठिठुर रहा है. उत्तरी पंजाब के पास एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम ने करवट बदला है. पंजाब से लेकर दिल्ली टू बिहार तक न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. वहीं, बिहार और आसपास के राज्यों में कोल्ड की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने तामिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

3 राज्यों में मूसलाधार बारिश, 10 में शीतलहर, UP-बिहार में IMD का अलर्टदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज मौसम कैसा रहेगा? (-फोटो-PTI)

IMD Weather Alert: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. पहाड़ों से आने वाली सर्द और पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. लगातार उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार तक न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. मौसम ने कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक जारी है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन की वजह से दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी और कोहरे का सितम जारी है. कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया वहीं, पहाड़ी इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच चुके हैं.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को देर शाम रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली में तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है. सफदरजंग स्थित बेस स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 4.6°C रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 2.3°C कम है. यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. वहीं, पालम और लोदी रोड सहित अन्य वेधशालाओं में भी तापमान का हाल कुछ ऐसा ही रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में तापमान काफी कम रहने की संभावना है. हालांकि, शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबादी भी दर्ज की गई थी. आसमान में बादल छाए रहने की वजह से मौसम विभाग ने कोहरे की चेतवानी नहीं जारी कि है. वहीं, सर्द हवाएं सितम ढाएंगी.

सर्दी में सभी परेशान हैं. (फोटो-पीटीआई)

आज देश अलग आज के मौसम का हाल

24 से 48 घंटों तक तमिलनाडु, कराईकल और पुडुचेरी में बारिश हो सकती है. आज केरल में भी भारी बारिश हो सकती है. सर्दी से राहत मिलने की संभावना है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की संभावना जताई गई है. पंजाब, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हरियाणा, राजस्थान और बिहार में कोल्ड-डे की चेतावनी जारी की गई है. उत्तराखंड, मेघालय और राजस्थान के कुछ इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है.

शीतलहर और कोल्ड-डे की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर भारत में कोहरे के साथ-साथ शीतलहर और कोल्ड का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले हफ्तों में मौसम में सुधार की संभावना नहीं है. यानी कि पंजाब से लेकर यूपी-बिहार बंगाल तक ठंड का कहर जारी रहेगा. चलिए देखते हैं, मौसम का अलर्ट-

घने कोहरे का अलर्ट: पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और बिहार के कुछ हिस्सों में सुबह के समय ‘अत्यधिक घना कोहरा’ (Dense to Very Dense Fog) छाया हुआ है. जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी घना कोहरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में 16 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रह सकता है. शीतलहर और ठिठुरन: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में ‘शीतलहर’ (Cold Wave) का प्रकोप जारी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है. बिहार के भी कई इलाकों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. कोल्ड डे की स्थिति: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार के कई इलाकों में ‘कोल्ड डे’ (Cold Day) जैसे हालात बने हुए हैं, जिससे दिन के समय भी धूप का असर कम है.

बारिश की चेतावनी

दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज बिल्कुल अलग है। बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण तमिलनाडु और केरल में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु के तटीय जिलों में 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिसके चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी आज गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 10, 2026, 06:03 IST

homenation

3 राज्यों में मूसलाधार बारिश, 10 में शीतलहर, UP-बिहार में IMD का अलर्ट

Read Full Article at Source