30 को आंध्र तट से टकराएगा चक्रवात दितवाह, तमिलनाडु–पुडुचेरी में हाई अलर्ट

36 minutes ago

in Hindi: चक्रवात दितवाह अब भारत की दहलीज पर दस्तक दे रहा है. श्रीलंका के तटीय इलाकों को तबाह करने के बाद यह तूफान बेहद धीमी लेकिन खतरनाक रफ्तार से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. IMD के मुताबिक 30 नवंबर की सुबह तक दितवाह उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के बेहद करीब पहुंच जाएगा. तूफान इस समय ट्रिंकोमाली से 30 किमी दक्षिण-पश्चिम और भारत के करईकल से लगभग 310 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है. अगले 48 घंटे में इसके असर से भारी से अत्यधिक बारिश, तूफानी हवाएं और स्थानीय बाढ़ की आशंका जताई गई है. तमिलनाडु और आंध्र के कई हिस्सों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मछुआरों को बे ऑफ बंगाल में न जाने की सख्त सलाह दी गई है.

तूफान दितवाह ने श्रीलंका में भारी तबाही मचा दी है. बाढ़, लैंडस्लाइड और तेज हवाओं ने सैकड़ों घर तबाह कर दिए और हालात इतने बिगड़ गए कि श्रीलंका को पूरे देश में मिलिट्री तैनात करनी पड़ी. इस बीच भारत ने एक बार फिर संकट की घड़ी में अपनी पड़ोसी नीति का मजबूत उदाहरण पेश किया है. PM नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा कि दितवाह से जान गंवाने वालों के लिए वे गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और प्रभावित परिवारों की सुरक्षा व रिकवरी की प्रार्थना करते हैं. उन्होंने घोषणा की कि भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत तुरंत राहत सामग्री और HADR सपोर्ट भेज दिया है. मोदी ने कहा कि हालात के मुताबिक भारत और भी मदद देने के लिए तैयार है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि भारत के सबसे शक्तिशाली युद्धपोत INS विक्रांत और INS उदयगिरि कोलंबो पहुंच चुके हैं और राहत सामग्री सौंप दी गई है. ये दोनों जहाज पहली बार किसी विदेशी तैनाती पर गए हैं और श्रीलंका में हो रहे इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू 2025 में भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं. श्रीलंका ने 20,500 से ज्यादा सैनिकों को राहत-बचाव कार्यों में लगाया है. अब तक 3,490 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि मौतों का आंकड़ा 56 तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है, जिससे संकट और गहराने की आशंका है.

November 28, 202518:34 IST

DG-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस डायरेक्टर जनरल/इंस्पेक्टर जनरल की 60वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 नवंबर को कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे. 28 से 30 नवंबर तक चलने वाली तीन दिन की कॉन्फ्रेंस का मकसद पुलिसिंग की मुख्य चुनौतियों से निपटने में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करना और ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय विज़न के साथ ‘सुरक्षित भारत’ बनाने के लिए आगे का रोडमैप तैयार करना है.

November 28, 202518:08 IST

घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में शामिल कराना चाहती है TMC : सुवेंदु अधिकारी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘TMC घुसपैठियों, मृत मतदाताओं और फर्जी मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करना चाहती है; यही उनका वोट बैंक है. नहीं तो, TMC का 45.67% वोट शेयर घटकर 30% रह जाएगा. उन्होंने कम से कम 60-70 लाख मृत मतदाताओं, फर्जी मतदाताओं, बांग्लादेशी और मुस्लिम घुसपैठियों के वोट लिए हैं, इसलिए डर के कारण वे SIR पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. बिहार में भी ऐसा हुआ था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर रोक नहीं लगाई… यह कोई नई बात नहीं है… यह होना ही चाहिए.’

November 28, 202517:54 IST

आज का भारत नए संकल्पों और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोवा स्थित श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि नए संकल्पों और आत्मविश्वास के साथ आज का भारत आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ अपनी स्थापना की 550वीं वर्षगांठ मना रहा है. बीते 550 वर्षों में इस संस्था ने समय के कितने ही चक्रवात झेले हैं. युग बदला, दौर बदला, देश और समाज में कई परिवर्तन हुए, लेकिन बदलते युगों और चुनौतियों के बीच इस मठ ने अपनी दिशा नहीं खोई, बल्कि मठ लोगों को दिशा देने वाला केंद्र बनकर उभरा और यही इसकी सबसे बड़ी पहचान है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां इतिहास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है. भगवान श्रीराम की 77 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमा स्थापित की गई है. अभी तीन दिन पहले ही मुझे अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. इसी मठ ने समुदाय को सहारा दिया, उन्हें संगठित किया. इस मठ ने मानवता और धर्म की रक्षा की. उन्होंने कहा कि यहां विकसित हो रहा संग्रहालय और आधुनिक तकनीक से सुसज्जित 3डी थिएटर, इन सबके द्वारा ये मठ अपनी परंपरा को सुरक्षित कर रहा है, नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ रहा है.

November 28, 202517:15 IST

आने वाले समय में भी कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है: केसी त्यागी

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस की समीक्षा बैठक में हुए विवाद पर चुटकी ली. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस विवाद से यह साफ हो गया कि कांग्रेस का निकट भविष्य में कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने IANS से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) हो रहा है. इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इसे लेकर विपक्षी दल बेबुनियाद सवाल उठा रहे हैं, जिनका कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने विपक्ष की तरफ से एसआईआर की आड़ में लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की वोट चोरी नहीं हो रही है, बल्कि इस प्रक्रिया के तहत फर्जी मतदाताओं को चिह्नित किया जा रहा है.

November 28, 202516:37 IST

दूसरी तिमाही में GDP 8.2% की दर से आगे बढ़ी : सरकार

भारतीय अर्थव्यवस्था ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) में 8.2 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर हासिल की है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की विकास दर 5.6 प्रतिशत से काफी अधिक है. यह जानकारी सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को दी गई. इससे वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में विकास दर 8 प्रतिशत की हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में 6.1 प्रतिशत थी. मंत्रालय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में देश की नॉमिनल जीडीपी में 8.7 प्रतिशत की दर से इजाफा हुआ है. (IANS)

November 28, 202516:08 IST

श्रीलंका की मदद के लिए भारत ने शुरू किया ऑपरेशन 'सागर बंधु'

भारत ने साइक्लोन प्रभावित श्रीलंका की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. आईएनएस विक्रांत और आईएनएस उदयगिरि पर राहत सामग्री लादकर कोलंबो रवाना की गई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट में यह अपडेट दिया है.

November 28, 202516:01 IST

PM मोदी का श्रीलंका को वादा – ‘तूफान आए या संकट, भारत हर हाल में साथ खड़ा है!’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात Ditwah से श्रीलंका में हुई तबाही पर दुख जताते हुए कहा कि भारत अपने समुद्री पड़ोसी के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि श्रीलंका में जान गंवाने वालों के लिए वह गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायल परिवारों की जल्द रिकवरी की प्रार्थना करते हैं. मोदी ने बताया कि भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत तुरंत राहत सामग्री और HADR सपोर्ट भेज दिया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर भारत और भी मदद देने के लिए तैयार है. यह कदम भारत की Neighbourhood First नीति और Vision MAHASAGAR की दिशा में एक और मजबूत संदेश है कि दुख के समय भारत अपने पड़ोसियों को कभी अकेला नहीं छोड़ता.

My heartfelt condolences to the people of Sri Lanka who have lost their loved ones due to Cyclone Ditwah. I pray for the safety, comfort and swift recovery of all affected families.

In solidarity with our closest maritime neighbour, India has urgently dispatched relief…

— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2025

November 28, 202515:44 IST

मणिपुरः असम राइफल्स की चौकी पर उग्रवादियों का हमला, चार जवान घायल

मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के साइबोल क्षेत्र में शुक्रवार को असम राइफल्स की एक अस्थायी चौकी पर अज्ञात हथियारबंद उग्रवादियों ने अचानक से हमला बोल दिया. यह चौकी 3 असम राइफल्स की अल्फा कंपनी के जवानों की थी. हमलावरों ने पहले हैंड ग्रेनेड फेंके और फिर भारी गोलीबारी शुरू कर दी. चौकी में तैनात जवानों ने तुरंत जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद दोनों तरफ से करीब 15-20 मिनट तक गोलियां चलती रहीं. इसके बाद हमलावर अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. सुरक्षा बलों के अनुसार, इस हमले में असम राइफल्स के चार जवान घायल हो गए. इनमें से एक जवान को पेट में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को सबसे पहले नजदीकी फील्ड अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर हेलीकॉप्टर से इंफाल के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, अभी तक असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. किसी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. (IANS)

November 28, 202515:43 IST

हिजाब में लिपटी रहती हैं इल्हान उमर, ट्रंप ने मिनिसोटा के गवर्नर को बताया मंदबुद्धि

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थैंक्सगिविंग के मौके पर एक बेहद आक्रामक और विवादित बयान जारी किया है. उन्होंने डेमोक्रेटिक सांसद इल्हान उमर पर अब तक का सबसे निजी हमला बोला है. ट्रंप ने आरोप लगाया कि इल्हान उमर अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुई थीं. उन्होंने दावा किया कि इल्हान ने अमेरिका आने के लिए अपने ही भाई से शादी की थी क्योंकि कानूनन ऐसा करना मना है. ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा कि वे हमेशा हिजाब में लिपटी रहती हैं और देश के संविधान को कोसती रहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने मिनिसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को ‘गंभीर रूप से मंदबुद्धि’ करार दिया.

तीसरी दुनिया के देशों पर लगेगा बैन

ट्रंप ने अपनी इमिग्रेशन पॉलिसी को और सख्त करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वे तीसरी दुनिया के देशों से होने वाले माइग्रेशन पर हमेशा के लिए रोक (परमानेंट पॉज) लगा देंगे. ट्रंप ने मिनिसोटा में सोमालियाई शरणार्थियों को लेकर भी डर पैदा करने वाली बात कही. उन्होंने कहा कि सोमालियाई गैंग सड़कों पर ‘शिकार’ ढूंढ रहे हैं और अमेरिकी नागरिक घरों में कैद हैं. ट्रंप ने इसे ‘रिवर्स माइग्रेशन’ का नाम दिया है. उन्होंने साफ कहा कि जो लोग पश्चिमी सभ्यता के साथ मेल नहीं खाते या देश के लिए खतरा हैं, उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अमेरिका से नफरत करने वाले अब यहां ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे.

November 28, 202513:47 IST

Daily Live: जनसंघ और भाजपा के सुशासन मॉडल का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है उडुपी: पीएम मोदी

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के उडुपी में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उनके लिए उडुपी की धरती पर पहुंचना हमेशा ही एक अद्भुत अनुभव रहा है और इस बार यह अवसर कई कारणों से और भी खास बन गया है. उन्होंने गुजरात और उडुपी के बीच आध्यात्मिक संबंधों को याद करते हुए बताया कि यहां स्थापित भगवान श्री कृष्ण की विग्रह की पूजा पहले द्वारका में माता रुक्मिणी करती थीं. बाद में जगद्गुरु श्री माधवाचार्य ने इस प्रतिमा को उडुपी में स्थापित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा जन्म गुजरात में हुआ है. गुजरात और उडुपी के बीच गहरा और विशेष संबंध रहा है. इस प्रतिमा के दर्शन ने मुझे आत्मीय और आध्यात्मिक आनंद दिया है.’

November 28, 202511:11 IST

Daily Live: जम्‍मू-कश्‍मीर में तीन संदिग्‍ध, आर्मी-CRPF का ज्‍वाइंट सर्च ऑपरेशन

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: जम्‍मू-कश्‍मीर के बसंतगढ़ इलाके में तीन संदिग्‍धों को देखा गया है. संदिग्‍धों की सूचना मिलने के बाद लोकल पुलिस, सीआरपीएफ और इंडियन आर्मी के जवानों ने ज्‍वाइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया है पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, तीनों बसंतगढ़ के स्थानीय एक गुज्जर बकरवाल के घर पर गए. बक्करवाल के मुताबिक उनके पास बहुत भारी बैग थे और वे जंगल की तरफ चले गए.

November 28, 202510:06 IST

Daily Live: दुर्घटना बीमा कवर केवल ऑनलाइन टिकट खरीदारों के लिए ही क्यों?

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय रेलवे से यह बताने को कहा है कि दुर्घटना बीमा कवर केवल ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले यात्रियों को ही क्यों प्रदान किया जाता है, ऑफलाइन टिकट बुक करने वालों को क्यों नहीं. जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की पीठ को बताया गया कि दुर्घटनाओं के लिए बीमा कवर केवल ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले यात्रियों को प्रदान किया जाता है. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) विक्रमजीत बनर्जी इस मामले में रेलवे की ओर से अदालत में पेश हुए. पीठ ने 25 नवंबर को पारित अपने आदेश में कहा, ‘इसके अलावा न्याय मित्र ने बताया है कि दुर्घटनाओं को कवर करने के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले यात्रियों को बीमा कवर प्रदान किया जाता है, जो ऑफलाइन टिकट खरीदने वालों के लिए उपलब्ध नहीं है. बनर्जी को निर्देश लेने की आवश्यकता है कि टिकट प्राप्त करने के इन दो माध्यमों के बीच इस अंतर का क्या कारण है.’

November 28, 202510:04 IST

Daily Live: भाजपा और आप ने एमसीडी उपचुनाव के लिए प्रचार तेज किया

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव के लिए शुक्रवार को प्रचार का आखिरी दिन है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चांदनी महल वार्ड के प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में छत्ता लाल मियां में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी उपचुनावों में केवल भाजपा के उम्मीदवारों को ही पार्षद चुनें ताकि भाजपा के सर्वांगीण विकास एजेंडे का लाभ उठा सकें. ‘आप’ के नेताओं ने 12 वार्डों के लिए हो रहे उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया.

November 28, 202510:02 IST

Daily Live: मणिपुर में 109 एकड़ में फैली अवैध अफीम की फसल नष्ट

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: सुरक्षा बलों ने मणिपुर के कांगपोकपी और सेनापति जिलों में करीब 109 एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने वन विभाग और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के सहयोग से बृहस्पतिवार को कांगपोकपी जिले में कूबरू और आसपास के क्षेत्र की पहाड़ियों में लगभग 103 एकड़ अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. एक अन्य अभियान में बृहस्पतिवार को सेनापति जिले के नगमजू की पहाड़ियों में लगभग छह एकड़ अफीम की फसल को भी नष्ट कर दिया गया.

November 28, 202510:00 IST

Daily Live: दिल्ली में 'ठक-ठक गैंग' के दो सदस्य गिरफ्तार, लैपटॉप-स्कूटी समेत कई चीजें बरामद

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के आरके पुरम थाना पुलिस ने कुख्यात ‘ठक-ठक गैंग’ के दो सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजू उर्फ संजू मद्रासी (26) और गौरव उर्फ रिंकू (26) के रूप में हुई है. दोनों अंबेडकर नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी हुआ लैपटॉप, पैन कार्ड, आधार कार्ड, विभिन्न बैंकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड, अन्य जरूरी दस्तावेज और वारदात में उपयोग की गई स्कूटी बरामद की है. ये दोनों आरोपी दिल्ली के दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम जिलों में लूट, स्नैचिंग, चोरी, धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े कुल 15 मामलों में पहले भी शामिल पाए गए हैं. 21 नवंबर को शिकायतकर्ता अपनी कार से ओखला से द्वारका जा रही थी. रिंग रोड पर हयात होटल के पास दो युवक स्कूटी पर आए और उनकी कार में समस्या बताकर रुकने का इशारा किया. जैसे ही वह कार से उतरी, उनमें से एक युवक ने कार के अंदर रखा काला बैग उठा लिया और फरार हो गए. शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की गई और तुरंत जांच शुरू हुई.

Read Full Article at Source